Bihar Land Survey: जमीन जो जोत में है, लेकिन कागजों में नहीं! जानें उसका क्या होगा

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 20 Feb, 2025

बिहार में जमीनी सर्वे

बिहार में वर्तमान में जमीन सर्वे का कार्य तेजी से जारी है.

Image Credit: my-lord.in

रैयतों की जमीन

सरकार ने इस प्रक्रिया के अंतर्गत पैतृक या खानदानी जमीन के नियमों को स्पष्ट किया है, जिससे रैयतों (खेती करनेवाला किसान) को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी मिल सके.

Image Credit: my-lord.in

नया खतियान

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पैतृक खानदानी जमीन के लिए नए खतियान के निर्माण की जानकारी दी है.

Image Credit: my-lord.in

जमीन के कागज नहीं!

यह प्रक्रिया उन रैयतों के लिए महत्वपूर्ण है, जिनके पास अपनी जमीन के दस्तावेज नहीं हैं.

Image Credit: my-lord.in

मूल रैयत की खोज

ऐसे मामलों में, सर्वे के दौरान जमीन के मूल रैयत की खोज की जाएगी.

Image Credit: my-lord.in

हो सकती है सरकारी जमीन

साथ ही यदि सर्वे के दौरान मूल रैयत नहीं मिलते हैं, तो ऐसी जमीन को बिहार सरकार के नाम पर घोषित किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

नया खतियान बनेगा

बंदोबस्त पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी के पास जमीन बदलने का रजिस्टर्ड दस्तावेज है, तो ही उस नाम से खतियान बनेगा. यदि समझौता रजिस्टर्ड नहीं है, तो खतियान मूल मालिक के नाम से ही बनाया जाएगा.

Image Credit: my-lord.in

नक्शा भी मिलेगा

रैयतों को अपने प्लॉट का नक्शा भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपनी भूमि का सही स्थान जान सकें. यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो रैयतों को अपील करने का अवसर दिया जाएगा.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: SC ने बताया दूसरी FIR तब ही होगी मान्य जब ये हों कारण!

अगली वेब स्टोरी