Dog Fight कराने के 'आरोपी' को 475 साल की सजा

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 06 Feb, 2025

डॉग फाइट

पशु क्रूरता भारत में भी अपराध है, लेकिन यह घटना अमेरिका की है, जहां विसेंट लेमार्क बुरेल नामक एक व्यक्ति को 475 साल की सजा हुई है.

Image Credit: my-lord.in

ऐतिहासिक सजा

डॉग फाइट और पशु क्रूरता के मामले में अब तक की सबसे बड़ी सजा मानी जा रही है,

Image Credit: my-lord.in

पशु क्रूरता व डॉग फाइट के लिए सजा

सुनने में 475 साल की सजा, तो इंसान की औसतन आयु से आठ गुणा है. यानि सजा पूरा करने के लिए विसेंट बुरेल को कई बार जन्म लेना पड़ेगा.

Image Credit: my-lord.in

100 पिटबुल

बुरेल तकरीबन 100 पिटबुल को Dog Fight कराने के लिए पाल रहा था, उन्हें ट्रेन कर रहा था,

Image Credit: my-lord.in

93 बार दोषी

आप सजा नहीं, बुरेल पर दर्ज हुए मामलों की संख्या जानकर भी हैरान रह जाएंगे, बुरैल को 93 बार आवैध डॉग फाइट कराने के लिए दोषी ठहराया गया है

Image Credit: my-lord.in

हर मामले के लिए पांच साल

हर बार के लिए उसे पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है. अदालत ने कहा कि ये सजा पशुओं के साथ क्रूरता करनेवालों के लिए मिशाल पेश करेगी,

Image Credit: my-lord.in

पशु क्रूरता के लिए अलग से सजा

बुरेल पर दस मामलो में पशु क्रूरता का आरोपों को सही पाते हुए अदालत ने दस साल की सजा में अतिरिक्त जोड़ा दी है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: मानवाधिकार आयोग 'टूथलेस टाइगर' नहीं है!

अगली वेब स्टोरी