पशु क्रूरता भारत में भी अपराध है, लेकिन यह घटना अमेरिका की है, जहां विसेंट लेमार्क बुरेल नामक एक व्यक्ति को 475 साल की सजा हुई है.
Image Credit: my-lord.inडॉग फाइट और पशु क्रूरता के मामले में अब तक की सबसे बड़ी सजा मानी जा रही है,
Image Credit: my-lord.inसुनने में 475 साल की सजा, तो इंसान की औसतन आयु से आठ गुणा है. यानि सजा पूरा करने के लिए विसेंट बुरेल को कई बार जन्म लेना पड़ेगा.
Image Credit: my-lord.inबुरेल तकरीबन 100 पिटबुल को Dog Fight कराने के लिए पाल रहा था, उन्हें ट्रेन कर रहा था,
Image Credit: my-lord.inआप सजा नहीं, बुरेल पर दर्ज हुए मामलों की संख्या जानकर भी हैरान रह जाएंगे, बुरैल को 93 बार आवैध डॉग फाइट कराने के लिए दोषी ठहराया गया है
Image Credit: my-lord.inहर बार के लिए उसे पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है. अदालत ने कहा कि ये सजा पशुओं के साथ क्रूरता करनेवालों के लिए मिशाल पेश करेगी,
Image Credit: my-lord.inबुरेल पर दस मामलो में पशु क्रूरता का आरोपों को सही पाते हुए अदालत ने दस साल की सजा में अतिरिक्त जोड़ा दी है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!