Advertisement

Muslim Personal Law के अनुसार निकाह और मुता विवाह में क्या अंतर है? जानें पूरा मामला

Written By lakshmi sharma | Published : February 25, 2023 8:23 AM IST

Nikah- Mutah Marriage: विवाह आपसी सहयोग और परिवारों के निर्माण के उद्देश्य से एक पुरुष और महिला के बीच यौन गतिविधियों को कानूनी तौर पर वैध बनाता है, जिसे समाज में एक आवश्यक इकाई माना जाता है. कानूनी रूप से संतानोत्पत्ति की इच्छा को पूरा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को विवाह करना आवश्यक है. इस्लाम में, विवाह एक अनुबंध (contract) होता है और कई इस्लामिक दार्शनिकों के अनुसार, इस्लाम में विवाह एक धार्मिक कर्तव्य है.

Watch Next