Advertisement
खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाना अपराध, जानिए IPC में दंड
Written By lakshmi sharma | Published : February 1, 2023 9:54 AM IST
Spreading Infection: भारत सरकार स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं के जरिए देश में स्वच्छता अभियान के साथ आगे बढ़ रही है ताकि लोग स्वस्थ्य रहें। इसी के संबंध में भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code-IPC) के अध्याय 14 में कुछ अपराध परिभाषित किए गए हैं, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य, सुविधा, शालीनता और सुरक्षा को प्रभावित करने वाले कृत्यों से निपटते हैं।