Advertisement
POCSO E-box: जानें बाल शोषण के खिलाफ कैसे करें Online Complaint
Written By lakshmi sharma | Published : January 25, 2023 4:41 AM IST
POCSO E-box: कई बार होता है कि हम अपने आस-पास बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं को देखते हैं लेकिन जानकारी के आभाव में शिकायत नहीं करा पाते हैं। लेकिन अब और नहीं। POCSO Act के तहत अब आप आसान तरीके से यानि की ऑनलाइन इस तरह के मामलों की शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको www.ncpcr.gov.in वेबसाईट पर जाकर पॉक्सो ई-बॉक्स का बटन दबाना है। ई-बॉक्स का बटन दबाने के बाद एक पेज Open होता है। जहां एक एनिमेटेड फिल्म के माध्यम से शिकायत करने के फैसले को सही बताया जाता है और मदद का भरोसा दिया जाता है। इस पेज पर एक ऐरो के चिन्ह को दबाने के बाद आपको तस्वीरों का ऑपशन मिलेंगे।जिसमें से एक को चुनकर आपको अपराध के बारे में बताना होगा।