Advertisement

Cyber World के बारे में जान लें ये बात! नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल

Written By lakshmi sharma | Published : July 13, 2023 10:42 PM IST

Cyber Crime: आज इंटरनेट पर दुनिया कुछ ज्यादा ही निर्भर होती जा रही है। हमें कुछ भी सर्च करना होता है तो सबसे पहले इंटरनेट की ही मदद लेते हैं और परिणाम कुछ ही सेकेंडस् में मिल जाता है। आज के वक्त में इंटरनेट हर जगह मौजूद है, लेकिन इंटरनेट साक्षरता दर बेहद कम है। कम लोंगों को मालूम है कि आखिर मोबाइल पर क्या सर्च क्या करना है और क्या नहीं ?

Watch Next