Advertisement
क्या पति पत्नी की आपसी मारपीट अपराध है? जानें ऐसे में कौन सी धारा लगती है?
Written By lakshmi sharma | Published : July 13, 2023 10:47 PM IST
Domestic Violence: भारतीय समाज में विवाह का बहुत महत्व है और इसे एक बेहद पवित्र बंधन माना जाता है जो दो लोगों के बीच में ही नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच स्थापित होता है। ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें एक जोड़ा शादी के बाद आपस में सामंजस्य नहीं बैठा पाता है और उनमें झगड़े भी होने लगते हैं और यह कई बार मारपीट तक पहुंच जाता हैं। क्या एक पति और पत्नी के बीच मारपीट उनका आपसी मामला है या फिर यह एक अपराध की श्रेणी में आता है? कानून इस बारे में क्या कहता है, आइए जानते हैं.