Advertisement

क्या किसी के धर्म का अपमान करना भी है अपराध? जानें पूरा मामला

Written By lakshmi sharma | Published : February 15, 2023 7:49 AM IST

My Lord: भारत में कई धार्मिक मानतांए हैं और धर्म को लेकर कई लोग काफी हद तक उग्र भी हो जाते हैं। दरअसल हमारे देश में अलग-अलग धर्मों, विचारधाराओं और विश्वासों का एक समूह है। जहां लोग इस तरह की मान्यताओं को बहुत गरिमा और गर्व के साथ रखते हैं।  लेकिन कई बार ऐसे मामले भी देखने को मिलते हैं, जहां कुछ उपद्रवी दूसरे धर्म के पूजा स्थलों को चोट पहुंचाते हैं या अपवित्र करते हैं या तो करने की कोशिश करते हैं।

Watch Next