Advertisement

Passport Expire होने पर कैसे करें उसे रिन्यू? जानें Step-By-Step आवेदन प्रक्रिया

Written By lakshmi sharma | Published : July 11, 2023 1:52 PM IST

How to Renew Passport: आप यदि देश से बाहर कहीं जा रहे हैं तो वो एक डॉक्यूमेंट जो आपको अपने साथ हर हाल में रखना होता है, वो आपका पासपोर्ट (Passport) है। पासपोर्ट ही वो आधिकारिक दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल फॉरेन ट्रैवल के लिए होता है; इसे साथ लेकर जाना अनिवार्य है।

पासपोर्ट बनवाने की कोई उम्र नहीं होती है और इसकी आवेदन प्रक्रिया भी काफी सिम्पल है। यदि आपके पास एक पासपोर्ट है तो डयन रहे कि उसकी वैधता पूरे जीवन की नहीं होती है, इसे समय-समय पर रिन्यू करवाना पड़ता है। पासपोर्ट रिन्यूअल की जरूरत कब पड़ती है और इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है, जानिए।

Watch Next