Advertisement

Contempt of Court से क्या मतलब है, इसको आम आदमी कैसे समझे? Watch Video

Written By lakshmi sharma | Published : March 22, 2023 5:45 PM IST

Contempt of Court हमारे देश के संविधान के अनुसार न्यायपालिका को एक अहम निर्णायक की भूमिका दी गई है. न्यायपालिका में अदालत या अदालत वह प्राधिकरण हैं जो कानून की व्याख्या करती है और उसे अमल में लाती है.यह अदालतें ही है जिनके पास कानून को लागू करने की शक्तियां हैं और इसलिए न केवल अदालत के आदेश बल्कि खुद अदालत का भी सम्मान किया जाना चाहिए.

Watch Next