Advertisement

जानें किसे कहते हैं Judicial Confession कैसे है अलग? Watch Video

Written By lakshmi sharma | Published : March 24, 2023 5:30 PM IST

Judicial Confession: पूछताछ किसी भी जांच का एक महत्वपूर्ण अंग है. हर केस में जांच की प्रक्रिया मामले के तह तक पहुंचने का एक जरिया होता है ताकि सच्चाई को बाहर लाया जा सके. यद्यपि न्याय व्यवस्था में गवाहों का काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है लेकिन कई मामलों में उनके ऊपर खतरा होता है इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गवाह कैसे लेना है इसकी भी एक कानूनी प्रक्रिया है. जिसके बारे में सीआरपीसी की धारा 161 में बताया गया है.

Watch Next