26 नवंबर, संविधान सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य डॉ. हरिसिंह गौर का भी जन्मदिवस है. इसे शुरू करने का उद्देश्य बाबा साहेब की 125वीं जयंती को मनाना व उन्हें श्रद्धांजलि देना था.
Written By Satyam KumarPublished : November 26, 2024 8:07 AM IST
1
26 नवंबर
आज 26 नवंबर है और पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है.
2
75वें वर्ष में संविधान
बता दें कि देश को संविधान अपनाए 75 वर्ष हो चुके हैं,
3
2015 से शुरूआत
पीएम मोदी ने पहली बार संविधान दिवस मनाने की घोषणा साल 2015 में की थी,
Advertisement
4
संविधान दिवस
तब से हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है.
5
26 जनवरी
गौर करने लायक है कि 26 तारीख को ही जनवरी में हम इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं.
6
सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य
बता दें कि 26 नवंबर, संविधान सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य डॉ. हरिसिंह गौर का भी जन्मदिवस है.
7
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि
वहीं, इसे शुरू करने का उद्देश्य बाबा साहेब की 125वीं जयंती को मनाना व उन्हें श्रद्धांजलि देना था.