Advertisement

पावर ऑफ अटार्नी क्या है? Property Cases में कौन-कौन से लोग इसे जारी कर सकते हैं?

पावर ऑफ अटॉर्नी एक्ट 1882 की धारा 1ए के अनुसार, पावर ऑफ अटॉर्नी एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट या दस्तावेज है, जिसके आधार पर कोई व्यक्ति अपनी जगह पर दूसरे व्यक्ति को कार्य करने की शक्ति देता है.

Written By Satyam Kumar Published : November 11, 2024 7:27 PM IST

1

Power Of Attorney

पावर ऑफ अटॉर्नी एक्ट 1882 की धारा 1ए में, पावर ऑफ अटॉर्नी को परिभाषित करता है.

2

Paper Of Power Of Attorney

पावर ऑफ अटॉर्नी एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट या दस्तावेज है, जिसके आधार पर कोई व्यक्ति अपनी जगह पर दूसरे व्यक्ति को कार्य करने की शक्ति देता है.

3

अपना अधिकार दूसरे को देना

आसान शब्दों में, अपने कार्य करने का अधिकार दूसरे किसी व्यक्ति को देता है यानि अपना प्रतिनिधित्व दूसरे को देना है.

Advertisement
4

पावर ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफिस

हालांकि पावर ऑफ अटॉर्नी को रजिस्टर्ड करने के दौरान दोनों लोगों को मौजूद रहना होता है,

5

पॉवर ऑफ अटॉर्नी को रजिस्टर्ड कराने का तरीका

वहीं रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 के अनुसार, कुछ मामलों में व्यक्ति की मौजूदगी के बावजूद पावर ऑफ अटार्नी रजिस्टर्ड किया जा सकता है,

6

शारीरिक रूप से कमजोर

पहला अगर व्यक्ति शारीरिक रूप से बेहद कमजोर है, दूसरा अगर व्यक्ति जेल में बंद हो,

7

पेश से छूट

या वे व्यक्ति जिसे अदालत के समक्ष मौजूद होने से छूट मिली हो

8

अधिकृत व्यक्ति को मिली शक्ति

सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में पावर ऑफ अटॉर्नी रजिस्टर्ड होने के बाद अधिकृत व्यक्ति काम कर सकता है.