शादी करके धर्म परिवर्तन कराना
हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट ने अंतरधार्मिक विवाह मामलों को लेकर अहम टिप्पणी की है. अदालत ने विवाह के बाद पति का पत्नी को या पत्नी द्वारा पति को अपने धर्म में परिवर्तन कराने को मानसिक क्रूरता (Mental Cruelty) और जीवन के अधिकार (Right To Life) का उल्लंघन बताया है.