Advertisement

कोचिंग बंद कर भागे FIIT JEE के खिलाफ Police ने दर्ज किया मुकदमा, FIR में लगाए ये Sections

देश के कई राज्यों में FIIT JEE कोचिंग अचानक से बंद कर दिए गए. कोचिंग संचालक फरार है, यूपी में जिला शिक्षा अधिकारी इन मामलों पर संज्ञान ले रहे है. वहीं पुलिस ने कोचिंग संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी व विश्वासघात सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Written By Satyam Kumar Published : January 26, 2025 1:50 PM IST

1

FIIT JEE

आईआईटी-जेईई की तैयारी करानेवाली कोचिंग संस्थान FIIT JEE कोचिंग बड़ी चर्चा में है. कोचिंग ने देश के 5 राज्यों में अपने आउटलेट बंद कर दिया है.

2

कई जगहों के संस्थान बंद

दिल्ली, यूपी (नोएडा, मेरठ), गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, भोपाल और बिहार आदि जगह पर बंद किए गए हैं.

3

कोचिंग सेंटर संचालक फरार

कोचिंग सेंटर संचालक पर आरोप है कि छात्रों को बिना किसी पूर्व सूचना के कोचिंग पर ताला लगाकर रफचक्कर हो गए है. वहीं सस्थान के शिक्षकों ने दावा किया कि उन्हे पिछले कुछ महीनों से सैलरी नहीं दिया जा रहा था.

Advertisement
4

पैसे पूरे, सिलेबस आधा भी नहीं!

पैरेंट्स ने दावा किया कि FIIT JEE ने दो साल का पैसे लिया और सिलेबस का आधा भी पूरा नहीं कराया, दो साल होने को है.

5

बिना रजिस्ट्रेशन के ही कोचिंग

बात यूपी पुलिस तक पहुंची. जांच हुई तो पता चला कि कोचिंग ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.

6

जिलाधिकारी ने दिया FIR के आदेश

जिलाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर पुलिस ने कोचिंग संचालक पर मामला दर्ज किया है. गाजियाबाद सहित कई अन्यों जगहों पर एफआईआऱ दर्ज किए गए.

7

इन नियम का उल्लंघन

पुलिस ने भी उत्तर प्रदेश कोचिंग विनियमन अधिनियम, 2002 के तहत मानदंडों का उल्लंघन पाया है.

8

धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला

पुलिस ने बताया कि कोचिंग संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी) और 316 (2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत FIR दर्ज किया गया है. जांच पूरी होने के बाद नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.