Fake Call, SMS पर लगेगी रोक, जानें TRAI ने नियमों में क्या बदलाव किए हैं?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 08 Mar, 2024

Fake Call, SMS पर लगेगी रोक, जानें TRAI ने नियमों में क्या बदलाव किए हैं?

Image Credit: my-lord.in

TRAI ने लाया है ये नियम

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने एक प्रस्ताव लाया है जिसमें कॉल करनेवाले की पहचान आसानी से होगी.

Image Credit: my-lord.in

Caller ID करें लागू

TRAI ने सभी मोबाइल ऑपरेटर जैसे जियो, एयरटेल सहित अन्य को कॉलर आईडी सिस्टम को लागू करने के निर्देश दिया है.

Image Credit: my-lord.in

Calling Name Presentation Service

CNAP सर्विस में कॉल करने वाले व्यक्ति के केंद्रीय ग्राहक डेटाबेस से जानकारी हासिल की जाएगी.

Image Credit: my-lord.in

Caller की होगी पहचान

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि जिसके पास कॉल आ रही है, उसे मालूम होना चाहिए कि कॉल कौन कर रहा है?

Image Credit: my-lord.in

WhatApp Call पर भी होगा लागू

यह सेवा नॉर्मल वॉयस कॉल, व्हाट्सएप कॉल, फेसटाइम या कोई अन्य ओटीटी कॉल पर लागू होगी

Image Credit: my-lord.in

अनचाही कॉल से मिलेगा छुटकारा

CNAP सर्विस के शुरू होने पर अक्सर आने वाली अनचाही कॉल से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी.

Image Credit: my-lord.in

सरकार लेगी फैसला

CNAP Service कब से लागू होगी, यह सरकार को तय करना है.

Image Credit: my-lord.in