संपत्ति हस्तांतरण के लिए क्यों है Sale Deed जरूरी

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 25 Feb, 2023

Sale deed क्या है

Sale deed या बिक्रीनामा एक कानूनी दस्तावेज है जो संपत्ति के अधिकारों को विक्रेता से खरीदार के नाम पर स्थानांतरित करने में सक्षम बनाता है.

Image Credit: my-lord.in

संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम

संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम (Transfer of Property Act, 1882 ) की धारा 54 के तहत Sale deed को परिभाषित किया गया है.

Image Credit: my-lord.in

कब बनाते हैं sale deed

जब भी आप किसी संपत्ति -जमीन, मकान ,दुकान, फ्लैट या अन्य कोई संपत्ति को खरीदना या बेचना चाहते है तो Sale deed आपको बनानी होगी.

Image Credit: my-lord.in

Sale deed में क्या लिखा होता है

इसमें संपत्ति का विवरण ,प्रत्येक पार्टी के विवरण, उनके अधिकारों और दायित्वों, भुगतान विवरण, हस्तांतरण विवरण आदि शामिल होते हैं.

Image Credit: my-lord.in

Sale deed क्यों जरूरी है

संपत्ति में संबंधित कोई बकाया, या किसी वारिस का दावा, होम लोन, बकाया टैक्स इत्यादि, जिसके कारण आपको परेशानी हो सकती है, Sale deed ऐसे अस्पष्टता का निवारण है.

Image Credit: my-lord.in

सावधानियां

संपत्ति खरीदने से पहले कुछ आवश्यक सावधानियां बरतें, जैसे- संपत्ति में विक्रेता का Clear title हो, संपत्ति के पिछले 30 से 40 वर्षों का लेन देन, कोई बकाया टैक्स या लोन आदि.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: अदालतों में लॉ इंटर्न के लिए ड्रेस कोड तय- जानिए क्या पहनना होगा

अगली वेब स्टोरी