गंगसेर राजेन्द्र निकल्जे उर्फ छोटा राजन ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'स्कूप' के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है
Image Credit: my-lord.inछोटा राजन का कहना है कि इस सीरीज में उनकी पूर्व सहमति के बिना उनकी छवि का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है- यह मानहानि के साथ उनके 'निजी अधिकारों' का उल्लंघन है
Image Credit: my-lord.inअदालत के सामने छोटा राजन ने यह अनुरोध किया है कि वेब सीरीज की रिलीज को रोका जाए और इसके ट्रेलर को भी हटा दिया जाए
Image Credit: my-lord.inअपनी मांगों में छोटा राजन ने कोर्ट से यह अनुरोध किया है कि शो के डायरेक्टर हंसल मेहता, नेटफ्लिक्स इंडिया और बाकी मेकर्स को भी एक आदेश जारी किया जाए, ताकि उनके निजी अधिकारों का उल्लंघन करने से उन्हें रोका जाए
Image Credit: my-lord.inइतना ही नहीं, इस गैंगस्टर ने बॉम्बे हाईकोर्ट से एक रुपये क्षतिपूर्ति की भी मांग की जिसका उन्हें भुगतान किया जाना चाहिए; यह नहीं तो मेकर्स को सीरीज के ट्रेलर के प्रसारण के माध्यम अर्जित धन को "सार्वजनिक भलाई या समाज के उत्थान" के लिए जमा किया जाना चाहिए
Image Credit: my-lord.inबॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस शिवकुमार डिगे ने नेटफ्लिक्स को इस शो को हटाने का आदेश देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अब सीरीज रिलीज हो चुकी है; वो अगली डेट पर इस बारे में देखेंगे
Image Credit: my-lord.inआज, 2 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज 'स्कूप' J Dey के मर्डर केस पर आधारित है जिसमें कथित तौर पर छोटा राजन का हाथ था, और वो इस मामले में ही तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है. इस सीरीज में करिश्मा तन्ना ने अहम भूमिका निभाई है
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!