छोटा राजन क्यों रोकना चाहता है वेब सीरीज 'स्कूप' की रिलीज?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 02 Jun, 2023

छोटा राजन ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

गंगसेर राजेन्द्र निकल्जे उर्फ छोटा राजन ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'स्कूप' के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है

Image Credit: my-lord.in

छोटा राजन के 'निजी अधिकारों' का उल्लंघन?

छोटा राजन का कहना है कि इस सीरीज में उनकी पूर्व सहमति के बिना उनकी छवि का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है- यह मानहानि के साथ उनके 'निजी अधिकारों' का उल्लंघन है

Image Credit: my-lord.in

'स्कूप' की रिलीज रोकना चाहता है छोटा राजन

अदालत के सामने छोटा राजन ने यह अनुरोध किया है कि वेब सीरीज की रिलीज को रोका जाए और इसके ट्रेलर को भी हटा दिया जाए

Image Credit: my-lord.in

'हंसल मेहता को जारी होना चाहिए आदेश'

अपनी मांगों में छोटा राजन ने कोर्ट से यह अनुरोध किया है कि शो के डायरेक्टर हंसल मेहता, नेटफ्लिक्स इंडिया और बाकी मेकर्स को भी एक आदेश जारी किया जाए, ताकि उनके निजी अधिकारों का उल्लंघन करने से उन्हें रोका जाए

Image Credit: my-lord.in

छोटा राजन ने मांगा भुगतान

इतना ही नहीं, इस गैंगस्टर ने बॉम्बे हाईकोर्ट से एक रुपये क्षतिपूर्ति की भी मांग की जिसका उन्हें भुगतान किया जाना चाहिए; यह नहीं तो मेकर्स को सीरीज के ट्रेलर के प्रसारण के माध्यम अर्जित धन को "सार्वजनिक भलाई या समाज के उत्थान" के लिए जमा किया जाना चाहिए

Image Credit: my-lord.in

कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस शिवकुमार डिगे ने नेटफ्लिक्स को इस शो को हटाने का आदेश देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अब सीरीज रिलीज हो चुकी है; वो अगली डेट पर इस बारे में देखेंगे

Image Credit: my-lord.in

'स्कूप' के बारे में

आज, 2 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज 'स्कूप' J Dey के मर्डर केस पर आधारित है जिसमें कथित तौर पर छोटा राजन का हाथ था, और वो इस मामले में ही तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है. इस सीरीज में करिश्मा तन्ना ने अहम भूमिका निभाई है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: शवों से दुष्कर्म नहीं है अपराध! कर्नाटक HC ने केंद्र से की ये मांग

अगली वेब स्टोरी