कौन हैं सेंथिल बालाजी जिनको ED ने किया हैं गिरफ्तार

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 14 Jun, 2023

पूछताछ के बाद गिरफ़्तारी

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कद्दावर नेता तथा तमिलनाडु सरकार के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लंबी पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार कर लिया

Image Credit: my-lord.in

‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाला

उच्चतम न्यायालय ने सेंथिल बालाजी के खिलाफ कथित ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले में पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी, जिसके कुछ महीने बाद यह कार्यवाही की गई है

Image Credit: my-lord.in

बालाजी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को चेन्नई, करूर और इरोड में बालाजी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है

Image Credit: my-lord.in

अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री भी रहे

वी सेंथिल बालाजी पहले अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) में थे और दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सरकार में परिवहन मंत्री भी रहे हैं

Image Credit: my-lord.in

उनके भाई के आवास पर भी छापेमारी

सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद उनके गृह जिले करूर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उनके भाई अशोक के आवास पर मई के अंतिम सप्ताह में आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान मंत्री के समर्थकों ने कथित रूप से आयकर अधिकारियों पर हमला किया था

Image Credit: my-lord.in

'प्रताड़ित किए जाने के लक्षण'

राज्य के मंत्री पी के शेखर बाबू ने पत्रकारों को कहा, ‘‘वह (बालाजी) आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में हैं। वह अचेत अवस्था में थे और जब उनका नाम लेकर पुकारा गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह (चिकित्सकों) निगरानी में हैं... उनके कान के पास सूजन है। चिकित्सकों का कहना है कि ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) में उतार-चढ़ाव है.. ये सभी प्रताड़ित किए जाने के लक्षण हैं’’

Image Credit: my-lord.in

प्रतिशोध की राजनीति: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बयान में ईडी द्वारा बालाजी की देर रात गिरफ्तारी की निंदा की, और कहा, "यह मोदी सरकार द्वारा इसका विरोध करने वालों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है। विपक्ष में हममें से कोई भी इस तरह के बेशर्म कदमों से डरने वाला नहीं है"

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: बाल मजदूरी करवाने पर क्या है सजा?

अगली वेब स्टोरी