कौन हैं नए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 18 May, 2023

Arjun Ram Meghwal बने नये कानून मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट में गुरुवार को बड़ा फेरबदल हुआ. किरेन रिजिजू को हटाकर अर्जुन राम मेघवाल को केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय का राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है

Image Credit: my-lord.in

जानिये नये केंद्रीय कानून मंत्री को

अर्जुन राम मेघवाल का जन्म बीकानेर के किस्मिदेसर गांव में हुआ था. यह बीजेपी के बड़े दलित चेहरों में से एक हैं, और अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं

Image Credit: my-lord.in

लॉ में स्नातक

Meghwal ने बीकानेर स्थित डूंगर कॉलेज से बीए एलएलबी की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने यहीं से आर्ट्स में मास्टर्स की डिग्री ली. आगे की पढ़ाई के लिए वो फिलीपींस विश्वविद्यालय चले गए, जहां से उन्होंने एमबीए की पढ़ाई भी की है

Image Credit: my-lord.in

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी

केंद्रीय कानून मंत्री Arjun Ram Meghwal राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी भी रह चुके हैं. वे बाड़मेर के अतिरिक्त कलेक्टर (विकास) और जिला कलेक्टर चूरू भी रह चुके हैं

Image Credit: my-lord.in

2013 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार

मेघवाल वर्ष 2009 से बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्हें साल 2013 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार भी मिला. मई 2019 में उन्हें भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री बनाया गया, और आज (18 मई 2023) को उन्हें कानून मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया

Image Credit: my-lord.in

साइकिल से चलने वाले मंत्री

केंद्रीय मंत्री मेघवाल को सरकार की तरफ से कार दी गई है, लेकिन वह इसका इस्तेमाल करने की बजाय साइकिल से चलना ज्यादा पसंद करते हैं. यहां तक कि वह शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति भवन भी साइकिल से ही पहुंचे थे

Image Credit: my-lord.in

घोटाले का पर्दाफाश

मेघवाल सबसे ज्यादा चर्चा में तब आएं जब उन्होंने राजस्थान के बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा के कथित अवैध भूमि सौदे को प्रकाश में लाने का काम किया

Image Credit: my-lord.in

किरेन रिजिजू को मिली नई जिम्मेदारी

रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का पदभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने ये फैसला लिया

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: इनकम नहीं है टैक्सबल तो क्या जरुरी है ITR फाइल करना?

अगली वेब स्टोरी