Natural Person और Legal Person कौन होते हैं?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 06 Jul, 2023

कौन है प्राकृतिक व्यक्ति

प्राकृतिक व्यक्ति का मतलब ऐसे जीवित प्राणी से है जिसमें कुछ अधिकार निहित होते हैं तथा जिस पर कुछ कर्त्तव्य लागू किये जा सकते हैं। आवश्यक शर्त— (क) उसका जीवित पैदा होना (ख) उसकी प्रास्थिति को मान्यता प्राप्त होना

Image Credit: my-lord.in

प्राकृतिक व्यक्ति कब माना जाता है

हिंदू समाज में, जब कोई व्यक्ति संन्यासी बन जाता है, तो उसके मालिकाना अधिकार समाप्त हो जाते हैं और उसकी संपत्ति उसके उत्तराधिकारियों के पास चली जाती है जैसे कि वह मर गया हो

Image Credit: my-lord.in

कौन होता है विधिक व्यक्ति?

विधिक व्यक्ति यूनानी शब्द से प्रेरित है जिसका मतलब मुखौटा अर्थात व्यक्तित्व शब्द से मतलब व्यक्ति द्वारा विधिक रूप से मुखौटा पहनने से है, जैसे कोई निगम आदि

Image Credit: my-lord.in

सम्पदा भी है विधिक व्यक्ति!

कुछ विशिष्ट प्रयोजनों में प्रयुक्त निधि या सम्पदा को भी विधिक व्यक्ति माना गया है। पूर्व निधि, न्यास सम्पदा भी है विधिक व्यक्ति। पूर्व निधि, न्यास सम्पदा, मृतक या दिवालिया व्यक्ति की सम्पत्ति आदि इसके तहत आती हैं

Image Credit: my-lord.in

क्या मूर्तियाँ एवं निधियाँ न्यायिक व्यक्ति है?

मूर्ति एवं निधि को न्यायिक व्यक्ति माना जाता है। इसके पास संपत्ति होती है. यह मुकदमा कर सकता है और इस पर मुकदमा चलाया जा सकता है

Image Credit: my-lord.in

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी Vs सोमनाथ दास

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरु साहिब की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और पवित्रता बताते हुए इसे एक न्यायिक व्यक्ति माना था

Image Credit: my-lord.in

कॉर्पोरेट व्यक्तित्व के सिद्धांत

कॉर्पोरेट व्यक्तित्व के विभिन्न सिद्धांत हैं जिन्होंने इसकी प्रकृति और अधिकार के बारे में सिद्धांत बनाने का प्रयास किया है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: जब जजों की पीठ एकमत फैसला नहीं सुना पाती...

अगली वेब स्टोरी