भारतीय संविधान के अनुच्छेद 136 में विशेष अनुमति याचिका ( special leave petition) का प्रावधान है
Image Credit: my-lord.inसर्वोच्च न्यायालय को देश में किसी भी अदालत द्वारा किए गए किसी भी मामले या मामले में किसी भी फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए विशेष अनुमति पाने की अनुमति देता है
Image Credit: my-lord.inअपील उस मामले में की जा सकती है जहां कानून का एक बड़ा सवाल शामिल है या जहां घोर अन्याय देखा गया है। जिस निर्णय, डिक्री या आदेश के खिलाफ अपील की जा रही है, वह न्यायिक निर्णय की प्रकृति का होना चाहिए
Image Credit: my-lord.inयह केवल उच्च न्यायालय के निर्णयों, आदेशों और अंतिम आदेशों के विरुद्ध अपील तक ही सीमित नहीं है, बल्कि निचली अदालतों के निर्णयों के विरुद्ध भी दी जाती है
Image Credit: my-lord.inदीवानी, फौजदारी, आयकर से संबंधित मामलों, विभिन्न न्यायाधिकरणों के मामलों और अन्य किसी भी प्रकार के मामलों में विशेष अवकाश प्रदान कर सकते हैं
Image Credit: my-lord.inहाईकोर्ट के किसी भी फैसले के खिलाफ फैसले की तारीख से 90 दिनों के भीतर SLP दायर की जाती है. SC के विवेक पर लचीलापन है, या यह हाई कोर्ट के अपील के लिए फिटनेस का प्रमाण पत्र देने से इनकार करने वाले HC के आदेश के खिलाफ 60 दिनों के भीतर दायर किया जाती है
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!