गिरफ़्तारी वारंट कब जारी किया जाता है.

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 21 Apr, 2023

कानून में जिक्र

दंड प्रक्रिया संहिता, 1908 की धारा 70 से 80 के बीच इसका जिक्र है.

Image Credit: my-lord.in

कौन जारी करता है.

वारंट एक ऐसा आदेश है ,जो किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए केवल अदालत द्वारा ही जारी किया जाता है. जज और मजिस्ट्रेट को वारंट जारी करने की शक्ति सर्वाधिक सार्थक शक्ति है.

Image Credit: my-lord.in

कब जारी होता है।

अगर अदालत को किसी व्यक्ति को बयान दर्ज करने या पेश होने के लिए बुलाना है, तो ये वारंट जारी होता है.

Image Credit: my-lord.in

किसको जारी होता है.

ये वारंट आमतौर पर पुलिस को ही जारी होता है. इसे सम्प्बन्धित थानाप्रभारी को सौंपा जाता है.

Image Credit: my-lord.in

संहिता की धारा 72

संहिता की धारा 72 के अनुसार के वारंट उस व्यक्ति के नाम भी जारी कर सकती है, जो आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट ला सके.

Image Credit: my-lord.in

क्या जेल जाना होगा?

जमानती अपराध के मामलों में अक्सर अदलात में पेश करके रिहा कर दिया जाता है, जानकी गैरजमानती अपराध मामले में जेल भी जाना पड़ता है.

Image Credit: my-lord.in

वारंट की अवधी

गिरफ्तारी वारंट तभी समाप्त होगा जब नामित व्यक्ति गिरफ्तार हो जाए या सर्रेंडर कर दे.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: पत्नी के साथ क्रूरता करते हैं तो तैयार रहें कारावास और जुर्माने के लिए

अगली वेब स्टोरी