जब IIT छात्र के शव को कब्र से निकाल दोबारा हुआ पोस्टमार्टम

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 08 Jun, 2023

चर्चा में हैं IIT छात्र हत्या मामला

IIT खड़गपुर छात्र फैजान अहमद की हत्या हुई थी या आत्महत्या, इसका सच जानने के लिए मृतक के परिवार समेत पूरे देश की निगाहे अदालत की ओर है. अब दूसरे पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं

Image Credit: my-lord.in

राज्य सरकार ने अदालत को सौंपी रिपोर्ट

छात्र फैजान अहमद की मौत से संबंधित दूसरी फॉरेंसिक रिपोर्ट बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट को सौंपी

Image Credit: my-lord.in

हत्या की आशंका

मृत छात्र की दूसरी बार पोस्टमार्टम करने से यह संकेत मिले है कि मृत्यु सिर के पिछले हिस्से पर चोट लगने के कारण हुई है, जिसके कारण हत्या की आशंका पैदा हो गई है

Image Credit: my-lord.in

pic from google

कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर फैजान अहमद के शव को असम के डिब्रूगढ़ के एक कब्रिस्तान से खोदकर निकाला गया और दूसरी बार पोस्टमार्टम किया गया

Image Credit: my-lord.in

पिता ने की थी SIT जांच की मांग

मृत छात्र के पिता ने अपने बेटे की मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) के गठन को लेकर हाई कोर्ट का रुख किया था

Image Credit: my-lord.in

हॉस्टल के कमरे में मिली थी लाश

अहमद का शव 14 अक्टूबर, 2022 को उसके छात्रावास के कमरे में मिला था

Image Credit: my-lord.in

संस्थान का दावा

संस्थान की ओर से यह दावा किया गया था कि छात्र ने सुसाइड किया था लेकिन परिवार का आरोप था कि रैगिंग की शिकायत के कारण उनके बेटे की हत्या हुई है

Image Credit: my-lord.in

मौत की वजह

दूसरी बार 27 मई को शव का पोस्टमार्टम करने वाले फॉरेंसिक विशेषज्ञ के रिपोर्ट में, ‘‘23 वर्षीय फैजान की मौत वजह अत्यधिक रक्तस्राव और सीने एवं सिर पर इसका संयुक्त प्रभाव पड़ना बताया गया’’. रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘फैजान को मृत्यु से पहले चोट आई थी जिससे हत्या की आशंका है’’

Image Credit: my-lord.in

जज ने जताया आश्चर्य

फैजान के सिर के पीछे दो चोट के निशान थे ये पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं था जिस पर न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने आश्चर्य जताया

Image Credit: my-lord.in

जांच का निर्देश

न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने मंगलवार को केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल), राजरहाट के निदेशक को उन परिस्थितियों की जांच का निर्देश दिया जिसकी वजह से चोट से जुड़ा अहम तथ्य छूट गया

Image Credit: my-lord.in

अगली सुनवाई 14 जून को

कोर्ट ने निर्देश दिया कि जांच अधिकारी प्राथमिकी में अतिरिक्त धाराएं जोड़ें और अन्य व्यक्तियों को आरोपी के तौर पर शामिल करें और 14 जून को अगली सुनवाई के दिन रिपोर्ट दाखिल करें

Image Credit: my-lord.in

शव को परिवार के हवाले करने का निर्देश

अदालत ने कोलकाता पुलिस को फैजान के शव को वापस असम के डिब्रूगढ़ ले जाने की व्यवस्था करने और अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों को सौंपने का निर्देश दिया. छात्र डिब्रूगढ़ का निवासी था और उसे वहीं दफनाया गया था

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: लखनऊ कोर्ट परिसर में मारे गए गैंगस्टर की क्या है केस हिस्ट्री?

अगली वेब स्टोरी