Narco Test का क्या है वैधानिक महत्व?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 22 May, 2023

क्या होता है नार्को टेस्ट

नार्को टेस्ट एक फोरेंसिक परीक्षण होता है. किसी आपराधिक मामले में सच को बाहर निकालने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपनाई जाने वाली एक प्रक्रिया है

Image Credit: my-lord.in

नार्को टेस्ट कब किया जाता है

नार्को टेस्ट का प्रयोग आरोपी व्यक्ति से जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब आरोपी जानकारी को देने में असमर्थ हो या वह जानकारी देना नहीं चाहता हो

Image Credit: my-lord.in

क्या होता है ट्रूथ सीरम इंजेक्शन

नार्को टेस्ट में व्यक्ति को ट्रूथ सीरम इंजेक्शन दिया जाता है. इसके कारण व्यक्ति को खुद पर काबू नहीं रहता है और उससे केस से संबंधित सवाल किए जाते हैं

Image Credit: my-lord.in

किनकी निगरानी में होता है नार्को टेस्ट

जब यह परीक्षण किया जाता है उस वक्त वहां जांच अधिकारी, मनोवैज्ञानिक, चिकित्सक और फोरेंसिक विशेषज्ञ, ऑडियो वीडियोग्राफी और अन्य सहायक नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद होते हैं. नार्को टेस्ट के वक्त मौजूद अधिकारी टेस्ट के बाद एक रिपोर्ट तैयार करते हैं, जिसे अदालत में पेश किया जाता है

Image Credit: my-lord.in

नार्को टेस्ट का वैधानिक महत्व

भारतीय साक्ष्य अधिनियम,1872 में ऐसा कोई प्रावधान मौजूद नहीं है जो नार्को टेस्ट के बारे में बताता हो, लेकिन अदालत की मंजूरी पर अगर आरोपी व्यक्ति खुद इस टेस्ट के लिए हामी भर दे तो यह टेस्ट लिया जा सकता है

Image Credit: my-lord.in

सेल्वी मुरुगेशान Vs महाराष्ट्र राज्य केस

इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धांत निर्धारित किया कि आरोपी व्यक्ति की सहमति के बिना नार्को-एनालिसिस टेस्ट नहीं किया जा सकता है. इस मामले में यह सवाल किया गया था कि क्या आरोपी व्यक्ति का नार्को-एनालिसिस टेस्ट कराना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20(3) का उल्लंघन होगा?

Image Credit: my-lord.in

सुप्रीम कोर्ट का जवाब

इस सवाल के जवाब में “कोर्ट ने कहा कि यह उस प्रश्न की प्रकृति पर निर्भर करेगा जो आरोपी से पूछा जाना है. क्या आरोपी द्वारा दी गई कोई भी जानकारी उसे अपराध में फसाने की प्रवृत्ति रखती है या निर्दोष साबित करने की. दंड विधि के तहत पुलिस अधिकारी के पास साक्ष्य जुटाने की शक्ति है. इसी प्रकार आरोपी का नार्को एनालिसिस टेस्ट कराना भी सबूत इकट्ठा करने का हिस्सा है“

Image Credit: my-lord.in

श्रद्धा मर्डर केस

पिछले साल हुए श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट किया गया. इस टेस्ट में तकरीबन 2 घंटे लगे. इस केस में भी अदालत और आरोपित की मंजूरी के बाद ही नार्कों टेस्ट लिया गया था

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: ज्ञानवापि मस्जिद में शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वे पर लगी अस्थाई रोक

अगली वेब स्टोरी