उत्तराखंड Uniform Civil Code का ड्राफ्ट विशेषज्ञ कमेटी ने तैयार कर लिया, कमेटी ने 2 लाख 31 हजार सुझाव के आधार पर ड्राफ्ट को तैयार किया है
Image Credit: my-lord.inसमिति की अध्यक्षा जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई के अनुसार, सभी प्रकार की राय और चुनिंदा देशों के वैधानिक ढांचे सहित विभिन्न विधानों एवं असंहिताबद्ध कानूनों को ध्यान में रखते हुए मसौदा तैयार किया गया है
Image Credit: my-lord.inसमिति ने ड्राफ्ट तैयार करते समय राज्य के राजनेताओं, मंत्रियों, विधायकों और आम जनता का मत भी सुने हैं. यदि यह मसौदा लागू होता है, तो देश का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना मजबूत होगा
Image Credit: my-lord.inजस्टिस देसाई ने UCC के मसौदे या समिति की रिपोर्ट का विवरण साझा करने से इनकार करते हुए कहा इसे पहले राज्य सरकार को सौंपना होगा, "हमारा जोर महिलाओं, बच्चों और दिव्यांग व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए लैंगिक समानता सुनिश्चित करना है
Image Credit: my-lord.inलिखित प्रस्तुतियों के साथ-साथ जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की राय जानने के लिए पिछले साल एक उप-समिति का गठन किया गया था, समिति ने अपने जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत सीमावर्ती आदिवासी गांव माणा से की थी और उत्तराखंड के सभी जिलों को शामिल करते हुए 40 अलग-अलग स्थानों का दौरा किया गया
Image Credit: my-lord.inइससे पहले 2 जून को जस्टिस रंजना देसाई और उत्तराखंड के लिए यूसीसी का मसौदा तैयार करने वाली समिति के सदस्यों ने विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) ऋतुराज अवस्थी और सदस्यों केटी शंकरन, आनंद पालीवाल और डीपी वर्मा से मुलाकात की थी, प्रदेश में सब-कमेटी ने खुद 143 बैठक की. कमेटी ने 63 बैठक की, 20,000 लोगों से भी मुलाकात की गई है
Image Credit: my-lord.inउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि UCC के मसौदे को लेकर समिति कैसे लोगों के बीच गई और 2 लाख से ज्यादा लोगों, कई हितधारकों, संगठनों और बुद्धिजीवियों से बात की. साथ ही कहा कि ड्राफ्ट मिलने के बाद राज्य सरकार आगे की कार्रवाई करेगी
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!