Sin Tax क्या है और क्यों लगाया जाता है?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 17 Feb, 2023

क्या है Sin Tax

सरकार द्वारा सिन गुड्स पर लगाए जाने वाले टैक्स को सिन टैक्स कहा जाता है जो की एक तरह का उत्पाद शुल्क (GST) है

Image Credit: my-lord.in

Sin Goods क्या है

शराब, तंबाकू, कैंडीज, ड्रग्स, कोल्ड ड्रिंक, फास्ट फूड, कॉफी, चीनी, जुआ, इत्यादि हानिकारक वस्तुओं की श्रेणी में आते हैं, जिसे सिन गुड्स कहा जाता है

Image Credit: my-lord.in

Sin Tax का उद्देश्य

Sin Tax के बाद वस्तुओं की कीमत बढ़ जाती है जिसके माध्यम से हानिकारक उत्पादों की खपत में कमी होती है

Image Credit: my-lord.in

Sin Tax का उपयोग

इससे उत्पन्न राजस्व का उपयोग विकास परियोजनाओं में किया जाता है साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र के संसाधनो में भी होता है

Image Credit: my-lord.in

तम्बाकू पर Sin Tax

तम्बाकू उत्पाद 28% के उच्चतम GST स्लैब में आते हैं. बिना ब्रांड वाले तंबाकू 65%, सुगंधित जर्दा पर 160% व गुटखा युक्त पान मसाला 204% उपकर के अधीन है

Image Credit: my-lord.in

सिगरेट पर Cess

यह 5% प्लस 4,170 रुपये प्रति 1,000 स्टिक है. अंतिम कर सहित खुदरा मूल्य के प्रतिशत के रूप में कुल टैक्स- सिगरेट पर 52.7%, बीड़ी पर 22% और धुंआ रहित तंबाकू पर 63.8% है

Image Credit: my-lord.in

शराब पर Sin Tax

शराब, जो GST के दायरे से बाहर है, उस पर विभिन्न राज्यों द्वारा अलग से कर लगाया जाता है

Image Credit: my-lord.in

Online Betting

ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से प्राप्त राशि पर आयकर कानून के तहत 2.5 लाख रुपये की मूल छूट सीमा को ध्यान में रखे बिना 30% की समान दर से कर लगाया जाता है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: दुष्कर्म से पीड़िता की पहचान का खुलासा करना है अपराध

अगली वेब स्टोरी