क्या है Quo Warranto रिट?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 14 Apr, 2023

कौन जारी कर सकता है Writ

रिट एक लिखित औपचारिक ऑर्डर है जिसे संविधान के अनुच्छेद 226 के अनुसार High Court और अनुच्छेद 32 के अनुसार Supreme Court द्वारा जारी किया जाता है

Image Credit: my-lord.in

क्या पूछती है अदालत

इसके तहत अदालत ये पूछती है कि वो उस पद पर किस आधार पर काम कर रहा है. अगर किसी ने फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त की होती है तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है

Image Credit: my-lord.in

Quo Warranto के आधार

जब एक सार्वजनिक कार्यालय के किसी पद पर एक निजी व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया जाता है, जिसके पास वास्तव में ऐसा करने का अधिकार नहीं होता है

Image Credit: my-lord.in

क्यों जारी होती Quo Warranto

इस कानूनी कार्रवाई का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि किसी विशिष्ट व्यक्ति के पास उस सार्वजनिक कार्यालय में काम करने का कानूनी अधिकार है या नहीं

Image Credit: my-lord.in

Quo Warranto कौन दायर कर सकता है

कोई भी व्यक्ति तब तक आवेदन कर सकता है जब तक कि उनके मौलिक या अन्य कानूनी अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा हो

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: एनकाउंटर को लेकर जानिए सुप्रीम कोर्ट और NHRC की गाइडलाइन्स

अगली वेब स्टोरी