जेल में बंद कैदियों के द्वारा किया गया ऐसा कृत्य जिसे कारागार अधिनियम 1894 में अपराध बताया गया है उसे कारागार अपराध कहते हैं
Image Credit: my-lord.inइस अधिनियम में जेल से संबंधित कई तरह के नियम-कानून बनाए गए हैं जिसका पालन कैदी और जेल कर्मियों के द्वारा किया जाना अनिवार्य है
Image Credit: my-lord.inकारागार अधिनियम की धारा 45 में उन कृत्यों के बारे में बताया गया है जो एक अपराध की श्रेणी में आते हैं
Image Credit: my-lord.inकिसी पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल, अपमानजनक या धमकी भरे भाषा का प्रयोग या अनैतिक या अभद्र व्यवहार करना अपराध...
Image Credit: my-lord.inसश्रम कारावास की सजा पाए कैदी के द्वारा जानबूझकर आलस्य या कार्य में लापरवाही बरतना, बीमारी का नाटक करना...
Image Credit: my-lord.inबिना उचित अधिकार के हथकड़ी, बेड़ी या सलाखें फाइल करना या काटना, बदलना या हटाना अपराध..
Image Credit: my-lord.inजेल-संपत्ति को हानि पहुंचाना, इतिहास-टिकटों, अभिलेखों या दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ या बिगाड़ना, किसी निषिद्ध वस्तु को प्राप्त करना, रखना या स्थानांतरित करना आपराधिक कृत्य ..
Image Credit: my-lord.inजानबूझकर किसी अधिकारी या कैदी के खिलाफ झूठा आरोप लगाना..
Image Credit: my-lord.inजेल में हो रहे किसी तरह के साजिश (भागना या हमला) के बारे में पता होते हुए भी अधिकारी को रिपोर्ट करने से इनकार या मना करना
Image Credit: my-lord.inकारागार से भागने की साजिश रचना, या भागने में सहायता करना, या पूर्वोक्त अपराधों में से कोई अन्य अपराध करना
Image Credit: my-lord.inजेल अधीक्षक इस धारा के तहत कई तरह से कारागार अपराध के लिए दोषी को सजा दे सकता है...
Image Credit: my-lord.inएक औपचारिक चेतावनी देकर, कठिन काम करवाना, कैदियों के अधिकार पर कुछ वक्त के लिए रोक..
Image Credit: my-lord.inकारागार अपराध के लिए लगभग तीन महीने तक मोटे या अन्य तरह के कपड़े पहनने की सजा या एक अवधि के लिए वजनदार हथकड़ियां पहनने का दंड..
Image Credit: my-lord.inचौदह दिनों से अधिक की किसी भी अवधि के लिए सेलुलर कारावास या एकांत कारावास, दंडात्मक आहार की सजा
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!