क्या है कारागार अपराध और दंड?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 20 Jun, 2023

कारागार अपराध

जेल में बंद कैदियों के द्वारा किया गया ऐसा कृत्य जिसे कारागार अधिनियम 1894 में अपराध बताया गया है उसे कारागार अपराध कहते हैं

Image Credit: my-lord.in

कारागार अधिनियम 1894

इस अधिनियम में जेल से संबंधित कई तरह के नियम-कानून बनाए गए हैं जिसका पालन कैदी और जेल कर्मियों के द्वारा किया जाना अनिवार्य है

Image Credit: my-lord.in

धारा 45

कारागार अधिनियम की धारा 45 में उन कृत्यों के बारे में बताया गया है जो एक अपराध की श्रेणी में आते हैं

Image Credit: my-lord.in

किसी पर हमला करना

किसी पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल, अपमानजनक या धमकी भरे भाषा का प्रयोग या अनैतिक या अभद्र व्यवहार करना अपराध...

Image Credit: my-lord.in

कामचोरी करना

सश्रम कारावास की सजा पाए कैदी के द्वारा जानबूझकर आलस्य या कार्य में लापरवाही बरतना, बीमारी का नाटक करना...

Image Credit: my-lord.in

सलाखें तोड़ना

बिना उचित अधिकार के हथकड़ी, बेड़ी या सलाखें फाइल करना या काटना, बदलना या हटाना अपराध..

Image Credit: my-lord.in

जेल संपत्ति को हानि पहुंचाना

जेल-संपत्ति को हानि पहुंचाना, इतिहास-टिकटों, अभिलेखों या दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ या बिगाड़ना, किसी निषिद्ध वस्तु को प्राप्त करना, रखना या स्थानांतरित करना आपराधिक कृत्य ..

Image Credit: my-lord.in

झूठा आरोप लगाना

जानबूझकर किसी अधिकारी या कैदी के खिलाफ झूठा आरोप लगाना..

Image Credit: my-lord.in

साजिश में शामिल होना

जेल में हो रहे किसी तरह के साजिश (भागना या हमला) के बारे में पता होते हुए भी अधिकारी को रिपोर्ट करने से इनकार या मना करना

Image Credit: my-lord.in

जेल से फरार होने में मदद करना

कारागार से भागने की साजिश रचना, या भागने में सहायता करना, या पूर्वोक्त अपराधों में से कोई अन्य अपराध करना

Image Credit: my-lord.in

धारा 46 में कारागार अपराध के लिए सजा

जेल अधीक्षक इस धारा के तहत कई तरह से कारागार अपराध के लिए दोषी को सजा दे सकता है...

Image Credit: my-lord.in

औपचारिक चेतावनी

एक औपचारिक चेतावनी देकर, कठिन काम करवाना, कैदियों के अधिकार पर कुछ वक्त के लिए रोक..

Image Credit: my-lord.in

मोटे कपड़े और वजनी हथकड़ी की सजा

कारागार अपराध के लिए लगभग तीन महीने तक मोटे या अन्य तरह के कपड़े पहनने की सजा या एक अवधि के लिए वजनदार हथकड़ियां पहनने का दंड..

Image Credit: my-lord.in

एकांत कारावास

चौदह दिनों से अधिक की किसी भी अवधि के लिए सेलुलर कारावास या एकांत कारावास, दंडात्मक आहार की सजा

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: मणिपुर हिंसा से जुड़ी याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC ने क्यों किया इनकार?

अगली वेब स्टोरी