क्या है Power of Attorney?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 17 Apr, 2023

किसे बनायें पावर ऑफ अटॉर्नी

अपनी संपत्ति का पावर ऑफ अटॉर्नी उसे ही बनाएं जो भरोसेमंद हो यानि आपके पीछे किसी तरह का गैरकानूनी कार्य न करे. पावर ऑफ अटॉर्नी बनने वाले की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.

Image Credit: my-lord.in

पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी एक्ट 1982

पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी एक्ट-1982 के तहत ही पॉवर ऑफ अटॉर्नी जारी की जाती है. इसके तहत कई प्रकार के पावर ऑफ अटॉर्नी इश्यू करने का प्रावधान है.

Image Credit: my-lord.in

कन्वेंशनल पावर ऑफ अटॉर्नी

इसे जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) भी कहा जाता है. यानि इसके तहत किसी को एक तय समय सीमा के लिए ही अप्वाइंट ही किया जाता है.

Image Credit: my-lord.in

ड्यूरेबल पावर ऑफ अटॉर्नी

ड्यूरेबल पावर ऑफ अटॉर्नी से मतलब उस पीओए से है, जिसमें यह लाइफटाइम के हिसाब से चुना जाता है. इसके अंडर एजेंट के पास तब भी फैसले लेने की ताकत होती है जब ग्रांटर अनफिट होता है

Image Credit: my-lord.in

स्प्रिन्गिंग पावर ऑफ अटॉर्नी

इसे किसी खास इवेंट, डेट या फिर कंडीशन के लिए उपयोग किया जाता है. खासतौर पर तब जब ग्रांटर फैसला लेने में अक्षम होता है

Image Credit: my-lord.in

मेडिकल पावर ऑफ अटॉर्नी

यह आम तौर पर स्वास्थ्य संबंधी निर्णयों के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसे अपॉइंट करने के लिए व्यक्ति को हेल्दी स्टेट ऑफ माइंड में होना जरूरी है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: भारत में कितनी तरह की जेलें हैं- जानिये

अगली वेब स्टोरी