अपनी संपत्ति का पावर ऑफ अटॉर्नी उसे ही बनाएं जो भरोसेमंद हो यानि आपके पीछे किसी तरह का गैरकानूनी कार्य न करे. पावर ऑफ अटॉर्नी बनने वाले की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
Image Credit: my-lord.inपॉवर ऑफ़ अटॉर्नी एक्ट-1982 के तहत ही पॉवर ऑफ अटॉर्नी जारी की जाती है. इसके तहत कई प्रकार के पावर ऑफ अटॉर्नी इश्यू करने का प्रावधान है.
Image Credit: my-lord.inइसे जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) भी कहा जाता है. यानि इसके तहत किसी को एक तय समय सीमा के लिए ही अप्वाइंट ही किया जाता है.
Image Credit: my-lord.inड्यूरेबल पावर ऑफ अटॉर्नी से मतलब उस पीओए से है, जिसमें यह लाइफटाइम के हिसाब से चुना जाता है. इसके अंडर एजेंट के पास तब भी फैसले लेने की ताकत होती है जब ग्रांटर अनफिट होता है
Image Credit: my-lord.inइसे किसी खास इवेंट, डेट या फिर कंडीशन के लिए उपयोग किया जाता है. खासतौर पर तब जब ग्रांटर फैसला लेने में अक्षम होता है
Image Credit: my-lord.inयह आम तौर पर स्वास्थ्य संबंधी निर्णयों के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसे अपॉइंट करने के लिए व्यक्ति को हेल्दी स्टेट ऑफ माइंड में होना जरूरी है
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!