क्या है राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 04 May, 2023

National Company Law Tribunal-NCLT

हमारे देश में रियल एस्टेट बिल्डर-होम ब्यूरो से जुड़े विवादों को सुलझाने में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण अहम भूमिका निभाती है

Image Credit: my-lord.in

NCLT का गठन कब हुआ

केंद्र सरकार ने 01 जून 2016 से कंपनी अधिनियम, 2013 (2013 का 18) की धारा 408 के तहत राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) का गठन किया

Image Credit: my-lord.in

एनसीएलटी के काम

कंपनियों के पंजीकरण और निगमन के दौरान, एनसीएलटी वैधता पर सवाल उठा सकता है,यहां तक की यह कंपनी का रजिस्ट्रेशन रद्द भी कर सकता है शेयरों और प्रतिभूतियों को स्थानांतरित करने में कंपनियों की अस्वीकृति की शिकायतों को सुनता है

Image Credit: my-lord.in

NCLT की शक्तिया

डिपॉजिट के उपाय के लिए एक जमाकर्ता किसी भी मुद्दे के मामले में एनसीएलटी के पास जा सकता है. एनसीएलटी के पास इतनी शक्तियां हैं कि वह जांच का आदेश दे सकता है

Image Credit: my-lord.in

संपत्ति को फ्रीज

NCLT अगर चाहे तो कंपनी की संपत्ति को फ्रीज भी कर सकते हैं, यह पब्लिक लिमिटेड कंपनी को प्राइवेट लिमिटेड में भी बदल सकता है

Image Credit: my-lord.in

एनसीएलटी वाद सूची

एनसीएलटी कंपनियों से संबंधित मामलों को देखता है, इसलिए मामलों की सुनवाई के लिए नियमित रूप से 'एनसीएलटी वाद सूची' जारी करता है

Image Credit: my-lord.in

सूची में शामिल दस्तावेज़

इस सूची में सीरियल नंबर, सीपी नंबर, सीए/आईए नंबर, उद्देश्य, धारा/नियम, पार्टियों का नाम, याचिकाकर्ता/आवेदक के वकील का नाम, प्रतिवादी के वकील का नाम, का नाम जैसे क्षेत्र शामिल होता है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Same sex marriage को लीगल किये बिना समलैंगिक जोड़ों को मिल सकते है कुछ अधिकार

अगली वेब स्टोरी