क्या होती है Caveat Petition? किस मामले में दायर होती है यह याचिका

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 23 Feb, 2023

क्या है Caveat याचिका

कोई भी अदालत किसी व्यक्ति का पक्ष सुने बिना उसके खिलाफ फैसला या आदेश नहीं दे सकती है, इसी अधिकार का उपयोग करने के लिए कैविएट याचिका होती है

Image Credit: my-lord.in

एकपक्षीय फैसला रोकने का उपाय

यह एक तरह का एहतियाती उपाय है जिसके जरिए कोई पक्षकार अपने खिलाफ एक पक्षीय फैसले या आदेश को रोकने का प्रयास करता है

Image Credit: my-lord.in

कानूनी प्रावधान

सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 148A के तहत सिविल मामलों में एकतरफा आदेश जारी करने से रोकने हेतु किसी को भी कैविएट याचिका दायर करने का अधिकार है

Image Credit: my-lord.in

धारा 148A का उद्देश्य और दायरा

इसका उद्देश्य कैविएट दाखिल करने वाले व्यक्ति के हितों की रक्षा करना है. यदि न्यायालय आदेश पारित करने से पहले कैविएटर को सूचित नहीं करता, तो वह आदेश या निर्णय शून्य हो जाता है

Image Credit: my-lord.in

कौन दायर कर सकता है

एक व्यक्ति जिसके खिलाफ अदालत में कोई दावा किया गया है, या वाद दायर हैं या उसमें नया बदलाव किए गये हैं, तो वह कैविएट याचिका दायर कर सकता है

Image Credit: my-lord.in

कहां हो सकती है दायर याचिका

एक कैविएट याचिका मूल अधिकार क्षेत्र के किसी भी सिविल न्यायालय, अपीलीय न्यायालय, हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा सकती है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: रिश्वत के मामले में राशि की मांग और स्वीकार्यता को साबित करना जरुरी

अगली वेब स्टोरी