रेजिडेंशियल हाउसिंग प्रॉपर्टी से होने वाले कैपिटल गेन को एक तय समय सीमा में दूसरी प्रॉपर्टी खरीदने में निवेश करने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स से छूट मिलती है. अब कैपिटल गेन से रियायत पाने के लिए निवेश की लिमिट 10 करोड़ हुई वहीं आज से Online Games में जीती जाने वाली शुद्ध राशि पर 30 फीसदी टैक्स लगाई जाएगी.
Image Credit: my-lord.inइंश्योरेंस का सालाना प्रीमियम 5 लाख से ज्यादा है तो अब उससे होने वाली कमाई पर लगेगा टैक्स. वहीं फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड या ई-गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट कराने पर कोई कैपिटल गैन टैक्स नहीं देना होगा. 1 अप्रैल से मर्चेंट PPIs यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेट्स से 2,000 रुपये से ऊपर के ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा, लेकिन ये चार्ज केवल व्यापारियों को देना होगा.
Image Credit: my-lord.inअप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स के लिए ब्याज दरों में 70 bps (बेसिस पॉइंट) तक की बढ़ोतरी.
Image Credit: my-lord.inमहिलाओं के लिए एक नई लघु बचत योजना ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ शुरू हो गई है. इसमें किसी महिला या लड़की के नाम पर दो लाख रुपये तक का एक बार में निवेश किया जा सकता है.
Image Credit: my-lord.inदेश में आज से सोने के उन्हीं जेवरात और कलाकृतियों की बिक्री हो पाएगी जिनपर छह अंकों वाली ‘हॉलमार्क अल्फ़ान्यूमेरिक यूनिक आइडेंटिफिकेशन’ (HUID) संख्या अंकित होगी.
Image Credit: my-lord.inआज से 19kg वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता. दामों में सीधे ₹91.50 की कमी. नया रेट आज से लागू.
Image Credit: my-lord.inअप्रैल में बैंकों के लिए कुल 15 दिनों की छुट्टियां पड़ेगी. ऑटो सेक्टर में भारत NCAP लागू होगा. Honda, Tata, Maruti, Hero Motocorp की गाड़ियां महंगी हो रही हैं.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!