नए वित्त वर्ष में बदल गए कुछ नियम

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 02 Apr, 2023

रेजिडेंशियल हाउसिंग और ऑनलाइन गेमिंग

रेजिडेंशियल हाउसिंग प्रॉपर्टी से होने वाले कैपिटल गेन को एक तय समय सीमा में दूसरी प्रॉपर्टी खरीदने में निवेश करने पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स से छूट मिलती है. अब कैपिटल गेन से रियायत पाने के लिए निवेश की लिमिट 10 करोड़ हुई वहीं आज से Online Games में जीती जाने वाली शुद्ध राशि पर 30 फीसदी टैक्स लगाई जाएगी.

Image Credit: my-lord.in

इंश्योरेंस पॉलिसी, गोल्ड और UPI Payment Charge

इंश्योरेंस का सालाना प्रीमियम 5 लाख से ज्यादा है तो अब उससे होने वाली कमाई पर लगेगा टैक्स. वहीं फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड या ई-गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट कराने पर कोई कैपिटल गैन टैक्स नहीं देना होगा. 1 अप्रैल से मर्चेंट PPIs यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेट्स से 2,000 रुपये से ऊपर के ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा, लेकिन ये चार्ज केवल व्यापारियों को देना होगा.

Image Credit: my-lord.in

स्मॉल सेविंग स्कीम्स

अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स के लिए ब्याज दरों में 70 bps (बेसिस पॉइंट) तक की बढ़ोतरी.

Image Credit: my-lord.in

महिलाओं के लिए निवेश की नई योजना

महिलाओं के लिए एक नई लघु बचत योजना ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ शुरू हो गई है. इसमें किसी महिला या लड़की के नाम पर दो लाख रुपये तक का एक बार में निवेश किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

Gold Hallmarking के नए नियम

देश में आज से सोने के उन्हीं जेवरात और कलाकृतियों की बिक्री हो पाएगी जिनपर छह अंकों वाली ‘हॉलमार्क अल्फ़ान्यूमेरिक यूनिक आइडेंटिफिकेशन’ (HUID) संख्या अंकित होगी.

Image Credit: my-lord.in

LPG Price Update

आज से 19kg वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता. दामों में सीधे ₹91.50 की कमी. नया रेट आज से लागू.

Image Credit: my-lord.in

बैंक, ऑटो सेक्टर और गाड़ियां

अप्रैल में बैंकों के लिए कुल 15 दिनों की छुट्टियां पड़ेगी. ऑटो सेक्टर में भारत NCAP लागू होगा. Honda, Tata, Maruti, Hero Motocorp की गाड़ियां महंगी हो रही हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: धारा 144 लगने पर ना करे उल्लंघन वरना हो सकतेी है गिरफ्तारी

अगली वेब स्टोरी