जेलर की क्या हैं ड्यूटीज जेल के अंदर?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 21 Jun, 2023

कारागार अधिनियम 1894

जेलर के बारे में कारागार अधिनियम 1894 में बताया गया है. इसकी धारा 16, 17, 18, 19 और 20 में जेलर की ड्यूटीज का जिक्र है

Image Credit: my-lord.in

जेल परिसर में रहना

धारा 16 के अनुसार, जेलर जेल में तब तक रहेगा, जब तक कि अधीक्षक लिखित रूप से उसे कहीं और रहने की अनुमति नहीं देता है, महानिरीक्षक की लिखित स्वीकृति के बिना जेलर किसी भी अन्य रोजगार में शामिल नहीं होगा

Image Credit: my-lord.in

कैदी की मौत हो जाने पर

धारा 17 के तहत, अगर किसी बंदी की मृत्यु हो जाती है तब जेलर की यह जिम्मेदारी होगी कि वह उसकी तत्काल सूचना अधीक्षक तथा चिकित्सा अधीनस्थ को दे

Image Credit: my-lord.in

अभिलेखों की सुरक्षित अभिरक्षा

धारा 18 के अनुसार, जेलर धारा 12 के अधीन रखे जाने वाले अभिलेखों की सुरक्षित अभिरक्षा के लिए, वचनबद्धता वारंटो और उसकी देखभाल के लिए गोपनीय रखे गए अन्य सभी दस्तावेजों के लिए और कैदियों से लिए गए धन और अन्य वस्तुओं के लिए उत्तरदायी होगा

Image Credit: my-lord.in

रात में अनुपस्थित रहने पर

धारा 19 के अंतर्गत, जेलर अधीक्षक की लिखित अनुमति के बिना एक रात के लिए जेल से अनुपस्थित नहीं रहेगा; यदि अपरिहार्य आवश्यकता से बिना छुट्टी के एक रात के लिए अनुपस्थित रहता है तो वह तुरंत इस तथ्य और उसके कारण की सूचना अधीक्षक को देगा

Image Credit: my-lord.in

उप जेलर, सहायक जेलर की शक्तियां

धारा 20 की माने तो एक जेल में एक उप जेलर या सहायक जेलर नियुक्त किया जाता है, वह अधीक्षक के आदेशों के अधीन, किसी भी कर्तव्य को निभाने के लिए सक्षम होगा, और सभी जिम्मेदारियों के अधीन होगा

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: पति द्वारा शारीरिक संबंध न बनाना है क्या पत्नी के प्रति क्रूरता है?

अगली वेब स्टोरी