क्या होते हैं प्रत्यक्ष और परिस्थितिजन्य साक्ष्य?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 21 Jun, 2023

'साक्ष्य' की परिभाषा

भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 3 (Section 3 of The Indian Evidence Act) के तहत 'साक्ष्य' वो है जिसकी मदद से एक पार्टी किसी मामले में अपने पक्ष को साबित करती है

Image Credit: my-lord.in

'साक्ष्य' में क्या-क्या शामिल है?

साक्ष्य मौखिक और लिखित, दोनों हो सकते हैं; मौखिक साक्ष्य में लोगों के बयान शामिल होते हैं और लिखित में ई-रिकॉर्ड्स समेत अन्य दस्तावेज जिन्हें अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है

Image Credit: my-lord.in

भारतीय कानून में 'प्रत्यक्ष साक्ष्य'

भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 60 के तहत हर मौखिक साक्ष्य को 'प्रत्यक्ष' होना चाहिए; इसकी परिभाषा क्या है, आइए जानते हैं

Image Credit: my-lord.in

क्या होता है डायरेक्ट एविडेंस

हर वो साक्ष्य जो किसी साक्षी ने अपनी आँखों से देखा हो, अपने कानों से सुना हो या जिसकी अनुभूति उसने अपने इंद्रियों द्वारा की हो, वो 'प्रत्यक्ष साक्ष्य' (Diret Evidence) कहलाता है

Image Credit: my-lord.in

प्रासंगिक तथ्यों' के तहत है परिस्थितिजन्य साक्ष्य

भारतीय साक्ष्य अधिनियम में 'परिस्थितिजन्य साक्ष्य' के नाम से कोई धारा नहीं है बल्कि साक्ष्य का यह टाइप 'प्रासंगिक तथ्यों' (Relevant Facts) के अंतर्गत आता है

Image Credit: my-lord.in

क्या है परिस्थितिजन्य साक्ष्य

परिस्थितिजन्य साक्ष्य (Circumstantial Evidence) वो परिस्थितियां हैं, जो मामले या घटना के चारों ओर घूमने वाले तथ्यों का सबूत होती हैं, जिनके अवलोकन से घटना की तह तक पहुंचा जा सकता है

Image Credit: my-lord.in

प्रत्यक्ष और परिस्थितिजन्य साक्ष्य में अंतर

प्रत्यक्ष साक्ष्य सीधा घटना से जुड़ा होता है जिसकी मदद से सीधे निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है वहीं परिस्थितिजन्य साक्ष्य घटना से जुड़ी परिस्थितियों से संबंध रखता है और इसके आधार पर दंड केवल तब दिया जा सकता है जब उससे जुर्म साबित किया जा सके

Image Credit: my-lord.in

कौन सा साक्ष्य है ज्यादा महत्वपूर्ण?

किसी भी मामले के लिए जो सर्वोत्तम साक्ष्य होता है, एक ऐसा प्रमाण जिसे किसी सत्यापन की जरूरत नहीं, वो प्रत्यक्ष साक्ष्य है जबकि परिस्थितिजन्य साक्ष्य का महत्त्व प्रत्यक्ष साक्ष्य से कम होता है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: 'आदिपुरुष' फिल्म पर लगेगा बैन? कोर्ट ने कही ये बात

अगली वेब स्टोरी