Mid-Day Meal से चिकन-मटन हटाने पर बवाल, SC ने मांगा जवाब

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 11 May, 2023

SC ने लक्षद्वीप प्रशासन से मांगा जवाब

लक्षद्वीप प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों के Mid-Day Meal में चिकन-मटन न देने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केन्द्र शाषित प्रदेश के प्रशासन से जवाब मांगा है

Image Credit: my-lord.in

मिड-डे मील से मटन और चिकन हटाने को चुनौती

याचिका के जरिए लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश में मिड-डे मील योजना से मटन और चिकन हटाने के सरकारी आदेश और केरल हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है

Image Credit: my-lord.in

केरल हाई कोर्ट ने खारिज की थी याचिका

हाई कोर्ट ने सितंबर 2021 में लक्षद्वीप प्रशासन के मिड-डे मील से चिकन और मांस को बाहर करने और आसपास के डेयरी फार्म को बंद करने के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया था

Image Credit: my-lord.in

स्कूलों में मिलता था चिकन और मटन

इससे पहले लक्षद्वीप के स्कूलों में मिड-डे मील के तहत चिकन और मटन दिया जाता था लेकिन लक्षद्वीप प्रशासन ने उसे बंद कर दिया

Image Credit: my-lord.in

बच्चों को क्यों किया वंचित?

SC ने सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा कि आप बच्चों को इससे क्यों वंचित कर रहे हैं ?”, केन्द्र शासित प्रदेश ओर से ASG K. M. नटराज ने जवाब पेश करते हुए कहाा वे बच्चों को उससे बेहतर चीजें दे रहे हैं

Image Credit: my-lord.in

क्या बच्चों को ड्राई फ्रूट्स दिए जा रहे हैं?

सरकार के जवाब पर सवाल करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि "क्या बेहतर है? क्या चिकन और मटन की जगह उन्हें ड्राई फ्रूट्स दिए जा रहे हैं?”

Image Credit: my-lord.in

योजना में चिकन कहां?

सुनवाई के दौरान अधिवक्ता द्वारा लक्षद्वीप की नई मिड-डे मील योजना भी पेश की गयी. सरकार की योजना में चिकन शामिल नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर से पूछा कि इसमें चिकन कहां है?

Image Credit: my-lord.in

कैसे अलग किया जा सकता है

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब करते हुए कहा कि मान लीजिए चिकन मेरे आहार या सांस्कृतिक आदत का हिस्सा है, तो इसे कैसे उससे अलग किया जा सकता है?"

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: समलैंगिक विवाहों का इन राज्यों ने किया विरोध

अगली वेब स्टोरी