Atique Ahmed उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े गैंगस्टर्स में गिना जाता था। उसपर अलग अलग धाराओं में 109 केस दर्ज है।
Image Credit: my-lord.inसाल 2005 में BSP विधायक राजू पाल की हत्या हुई और हत्या के आरोप अतीक अहमद पर लगे।
Image Credit: my-lord.inराजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह थे. लेकिन उन्हें भी अगवा कर लिया गया था. इसके आरोप भी अतीक पर लगे।
Image Credit: my-lord.inअतीक की कैद से छूटते ही,2006 में उमेश पाल ने अपहरण और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर कराया।
Image Credit: my-lord.inप्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने 17 साल बाद इस मामले में अतीक समेत 3 आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है।
Image Credit: my-lord.inअतीक अहमद और दिनेश पासी पर 364-ए/34, 120 बी के अलावा 147, 232, 149, 341, 342, 504, 506 (2) धाराओं के तहत सजा सुनाई है.
Image Credit: my-lord.inअतीक अहमद के भाई असरफ समेत कुल 7 आरोपियों को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!