नए सिक्के किस कानून के तहत जारी होते हैं? 75 रुपये के सिक्के को कहां से खरीदें?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 29 May, 2023

PM Modi ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का

नई संसद के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 रुपये का एक 'स्मारक सिक्का' जारी किया है

Image Credit: my-lord.in

किस कानून के तहत जारी होते हैं नए सिक्के?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह के 'स्मारक सिक्के' सिक्का अधिनियम 2011 (The Coin Act 2011) की धारा 2(b) के तहत जारी किये जाते हैं

Image Credit: my-lord.in

क्या है सिक्का अधिनियम, 2011

सिक्का अधिनियम, 2011 में कुल 28 धाराएं हैं और यह अधिनियम जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में लागू होता है

Image Credit: my-lord.in

यह सिक्का नहीं बनेगा 'लीगल टेंडर'

सिक्का अधिनियम, 2011 की छठी धारा के हिसाब से एक सिक्का तब लीगल टेंडर नहीं बन सकता है जब उसके धातु का मूल्य उसके अंकित मूल्य से ज्यादा हो

Image Credit: my-lord.in

क्यों नहीं प्रचलन में होगा यह सिक्का?

इस सिक्के को कभी इस्तेमाल में नहीं लाया जाएगा क्योंकि यह सिक्का 50% सिल्वर से बना है, यानी इसके धातु का मूल्य इसके अंकित मूल्य से कहीं ज्यादा होगा

Image Credit: my-lord.in

सिक्के पर है नई संसद की तस्वीर

इस सिक्के पर एक तरफ नई संसद की तस्वीर है और देवनागरी लिपि में 'संसद संकुल' लिखा हुआ है

Image Credit: my-lord.in

कहां से खरीदें यह सिक्का

आपको बता दें कि 75 रुपये के सिक्के और इस जैसे बाकी सिक्कों को आप indiagovtmint.in से खरीद सकते हैं

Image Credit: my-lord.in

कितनी होगी इस सिक्के की कीमत

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किये गए 75 रुपये वाले सिक्के को कितने रुपये में खरीद सकते हैं तो बता दें कि फिलहाल इसे किसी भी वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है और इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं हुआ है

Image Credit: my-lord.in

नई संसद का उद्घाटन

बता दें कि नई संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई, 2023 को किया जिसके लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: किन मामलों में नहीं दायर की जा सकती है जनहित याचिका

अगली वेब स्टोरी