दंगे के दौरान सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने वाले आरोपियों को मिली 20 साल की सजा

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 10 May, 2023

सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को सजा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 के सांप्रदायिक दंगों के दौरान एक मुस्लिम महिला से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को अदालत ने दोषी घोषित करते हुए 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है

Image Credit: my-lord.in

इन धाराओं के तहत सजा

मुजफ्फरनगर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए आरोपी महेशवीर और सिकंदर को सांप्रदायिक हिंसा के दौरान महिला से दुष्कर्म के आरोप में आईपीसी की धारा 376(2)(g), सामूहिक दुष्कर्म की धारा आईपीसी 376डी और आपराधिक धमकी के लिए आईपीसी की धारा 506 में दोषी मानते हुए सजा सुनाई गयी है

Image Credit: my-lord.in

नियमों में संशोधन के बाद पहली सजा

वर्ष 2013 में आपराधिक Criminal Law में किए गए संशोधन के बाद सांप्रदायिक हिंसा के दौरान दुष्कर्म की धारा 376(2)(g) में किसी को सजा सुनाए जाने का यह पहला मामला है

Image Credit: my-lord.in

IPC धारा 376 डी के तहत 20 साल की सजा

अदालत ने दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 376 डी के तहत 20 साल के कठोर कारावास के साथ 10000 हजार का जुर्माना की सजा सुनाई है

Image Credit: my-lord.in

IPC धारा 376(2)(g) के तहत 10 साल की सजा

वही आईपीसी की धारा 376(2)(g) के तहत 10 साल के कारावास की सजा के साथ 5000 का जुर्माने की सजा सुनाई है

Image Credit: my-lord.in

आईपीसी की धारा 506 के तहत 2 साल की सजा

तीसरी आईपीसी की धारा 506 के तहत 2 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है, तीनो धाराओं में सुनाई गयी सजा एक साथ चलेगी जिसके चलते दोनों दोषियों को कुल 20 साल कठोर जेल की सजा सुनाई गयी है

Image Credit: my-lord.in

पीड़िता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था

गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई में हो रही देरी के लिए पीड़िता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में डे टू डे हियरिंग के आदेश दिए थे

Image Credit: my-lord.in

6 महिलाओं ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी

2013 के सांप्रदायिक दंगों के दौरान 7 महिलाओं ने आरोप लगाया था कि दंगों के दौरान उनके साथ दुष्कर्म किया गया था, हालांकि 6 महिलाओं ने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली थी और केवल वर्तमान पीड़िता ने शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया था

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: SC ने Tamil Nadu Highways Act को दी हरी झंडी

अगली वेब स्टोरी