Gift Deed एक ऐसा दस्तावेज है जिसके जरिए कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी property गिफ्ट कर सकता है.
Image Credit: my-lord.inGift Deed संपत्ति के मालिक द्वारा बनाए गए वैध वसीयत से अलग होता है. इसके तहत गिफ्ट देने से गिफ्ट तुरंत प्रभावी हो जाता है.
Image Credit: my-lord.inवह संपत्ति जिससे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सके उसे चल संपत्ति और जिस संपत्ति को कही ले जाया न जा सके उसे अचल संपत्ति कहा जाता है.
Image Credit: my-lord.inइस Act की धारा 122 के तहत Gift Deed की प्रक्रिया संपन्न होती है.
Image Credit: my-lord.inगिफ्ट देने वाला व्यक्ति उस संपत्ति का वैध मालिक होना चाहिए और गिफ्ट के बदले पैसा नहीं दिया जाना चाहिए.
Image Credit: my-lord.inTPA के तहत Gift Deed सिर्फ तभी कानूनी रूप से वैध हो सकता है, जब इसे Stamp Duty और Registration Fee भुगतान करके नियमानुसार पंजीकृत किया गया हो.
Image Credit: my-lord.inGift Deed रजिस्ट्रार या उप-पंजीयक कार्यालय में रजिस्टर करना होता है. उसके बाद ही प्रॉपर्टी का transfer होता है.
Image Credit: my-lord.inGift Deed को Transfer of Property Act 1882 की धारा 126 के तहत रद्द भी किया जा सकता है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!