क्या property भी गिफ्ट के तौर पर दी जा सकती है?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 07 Apr, 2023

क्या होता है Gift Deed?

Gift Deed एक ऐसा दस्तावेज है जिसके जरिए कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी property गिफ्ट कर सकता है.

Image Credit: my-lord.in

वैध वसीयत से है अलग

Gift Deed संपत्ति के मालिक द्वारा बनाए गए वैध वसीयत से अलग होता है. इसके तहत गिफ्ट देने से गिफ्ट तुरंत प्रभावी हो जाता है.

Image Credit: my-lord.in

चल और अचल संपत्ति

वह संपत्ति जिससे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सके उसे चल संपत्ति और जिस संपत्ति को कही ले जाया न जा सके उसे अचल संपत्ति कहा जाता है.

Image Credit: my-lord.in

TPA की धारा 122

इस Act की धारा 122 के तहत Gift Deed की प्रक्रिया संपन्न होती है.

Image Credit: my-lord.in

Gift Deed कब मान्य है

गिफ्ट देने वाला व्यक्ति उस संपत्ति का वैध मालिक होना चाहिए और गिफ्ट के बदले पैसा नहीं दिया जाना चाहिए.

Image Credit: my-lord.in

Gift Deed का रजिस्ट्रेशन

TPA के तहत Gift Deed सिर्फ तभी कानूनी रूप से वैध हो सकता है, जब इसे Stamp Duty और Registration Fee भुगतान करके नियमानुसार पंजीकृत किया गया हो.

Image Credit: my-lord.in

कैसे करें Gift Deed रजिस्टर।

Gift Deed रजिस्ट्रार या उप-पंजीयक कार्यालय में रजिस्टर करना होता है. उसके बाद ही प्रॉपर्टी का transfer होता है.

Image Credit: my-lord.in

Gift Deed रद्द भी हो सकता है

Gift Deed को Transfer of Property Act 1882 की धारा 126 के तहत रद्द भी किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: महाठग सुकेश के जाल में कैसे फंसी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज- पूरी कहानी

अगली वेब स्टोरी