सुप्रीम कोर्ट में अगले एक सप्ताह में दो वरिष्ठ जज Justice Mukeshkumar Rasikbhai Shah और Justice Dinesh Maheshwari रिटायर हो जायेंगे
Image Credit: my-lord.inमूल गुजरात हाईकोर्ट के जज Justice Mukeshkumar Rasikbhai Shah आगामी 15 मई को सेवानिवृत होने जा रहे है. 2 नवंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाले Justice Shah का 15 मई अंतिम कार्यदिवस है
Image Credit: my-lord.inराजस्थान हाईकोर्ट से वकालत के सफर की शुरूआत करने वाले जस्टिस दिनेश माहेश्वरी 2 सितंबर 2004 को राजस्थान हाईकोर्ट के जज बने थे. 18 जनवरी 2019 से देश की सर्वोच्च अदालत में जज नियुक्त होने वाले Justice Dinesh Maheshwari करीब 4 साल 4 माह के कार्यकाल के बाद आगामी 14 मई को सेवानिवृत हो रहे है
Image Credit: my-lord.inजून महीने में Justice K.M. Joseph, Justice Ajay Rastogi और Justice V. Ramasubramanian भी रिटायर हो जाएंगे. इस तरह सुप्रीम कोर्ट में अगले दो माह में वरिष्ठ 5 जजो के रिटायर होने से 5 पदों की रिक्तिया होकर कार्यरत जजों की संख्या 29 रह जायेगी
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!