Sushant Singh Rajput के साथ खत्म हुए उनकी निजता के अधिकार?

Ananya Srivastava

Image Credit: my-lord.in | 12 Jul, 2023

सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर एक फिल्म बनी है जिसका नाम 'न्याय द जस्टिस' है; ओटीटी प्लेटफॉर्म लपालप ऑरिजिनल पर ये उपलब्ध है, इसे जून 2021 में रिलीज किया गया था

Image Credit: my-lord.in

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस फिल्म के खिलाफ निषेधाज्ञा आदेश (Injunction Order) जारी करने से मना कर दिया है; फिल्म पर रोक लगाने हेतु याचिका एक्टर के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने दायर की थी

Image Credit: my-lord.in

एक्टर के साथ ही खत्म हुए उनकी निजता के अधिकार

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सी हरी शंकर ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के व्यक्तित्व अधिकार और उनकी निजता और प्रचार के अधिकार उनके साथ खत्म हो चुके हैं; इन्हें एक्टर के पिता इन्हेरिट नहीं कर सकते हैं

Image Credit: my-lord.in

अदालत ने कही ये बात

अपने ऑर्डर में अदालत ने कहा है कि फिल्म सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी से बनी है और इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि एक्टर के अधिकारों का हनन हुआ है

Image Credit: my-lord.in

'SSR के पिता नहीं हैं एक्टर के अधिकारों के उत्तराधिकारी'

जस्टिस हरी शंकर ने यह भी कहा है कि अगर ऐसा मान भी लिया जाता है कि फिल्म एक्टर के प्रचार अधिकारों का हनन या उनकी अवमानना करती है, तो भी वो मामला एक्टर का है, उनके पिता इसके आधार पर सवाल नहीं उठा सकते हैं

Image Credit: my-lord.in

याचिकाकर्ता से अदालत ने पूछे सवाल

सुशांत सिंह राजपूत की याचिका को रद्द करते हुए अदालत ने कहा है कि फिल्म को रिलीज हुए काफी समय हो चुका है, इसपर पहले सवाल क्यों नहीं उठाया गया; अब तो हजारों लोगों ने फिल्म को देख लिया है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Caster Semenya को Testosterone Rules के खिलाफ मिली जीत

अगली वेब स्टोरी