सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस अजय रस्तोगी रूस की अधिकारिक विदेश यात्रा पर है. वे रूस में कानून पर आधारित वैश्विक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे
Image Credit: my-lord.inजस्टिस रस्तोगी रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 11 से 13 मई तक आयोजित होने वाले 11वें St. Petersburg International Legal Forum में भारतीय सुप्रीम कोर्ट का प्रतिनिधित्व करेंगे
Image Credit: my-lord.inयह कानूनी, व्यापारिक, राजनीतिक और कानून-प्रवर्तन समुदायों के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य और सहयोग बढ़ाने के लिए रूस की ओर से उपलब्ध कराया जाने वाला बड़ा मंच है
Image Credit: my-lord.inरूस के Ministry of Justice और Roscongress Foundation की ओर से यह आयोजन किया जा रहा. कार्यक्रम का आयोजन St. Petersburg के Expo Forum Convention and Exhibition Centre पर होगा
Image Credit: my-lord.inभारतीय सुप्रीम कोर्ट से जस्टिस अजयर रस्तोगी के साथ जस्टिस संजीव खन्ना भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगे. जस्टिस रस्तोगी इस सम्मेलन में तीन कानूनी मुद्दो पर अपना संबोधन देंगे
Image Credit: my-lord.inसदस्य देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय कानूनों के आधुनिकीकरण के तरीकों को बढ़ावा देना और कानूनी मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा करना
Image Credit: my-lord.in11 वें लीगल फोरम के इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के 208 देशों के 5000 से अधिक प्रोफेशनल्स शामिल हो रहे है
Image Credit: my-lord.in2022 में आयोजित हुए 10 वें फोरम में रूस सहित दुनियाभर के 45 देशों के 3000 से अधिक प्रोफेशनल्स शामिल हुए थे, और उन्हें 500 से भी अधिक वक्ताओं ने संबोधित किया था
Image Credit: my-lord.in2022 में 10 वें फोरम में कुल 24 सत्रों का आयोजन किया गया था, अलग देशों के साथ कानूनी क्षेत्र में विकास और सहयोग के लिए 19 संधियों और समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!