Haircut खराब करने के लिए Salon पर लगा करोड़ों का जुर्माना

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 01 May, 2023

2 करोड़ का मुआवजा

महिला के खराब हेयरकट के मामले में राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने ITC मौर्या होटल के सैलून संचालको पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है

Image Credit: my-lord.in

आयोग का पुराना फैसला

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आयोग ने एक बार फिर से पुनरिक्षण के बाद ये फैसला सुनाया है. पुनरिक्षण के बाद भी आयोग ने अपने पहले के फैसले को बरकरार रखा है

Image Credit: my-lord.in

मॉडल का कैरियर हुआ समाप्त

पेश से मॉडल आशना रॉय ने 12 अप्रैल 2018 ITC मौर्य के सैलून में अपने बालों के ट्रीटमेंट कराया था. खराब हेरयकट के चलते उसे कैरियर का नुकसान हुआ

Image Credit: my-lord.in

मॉडलिंग का दावा

शिकायतकर्ता मॉडल बालों के प्रोडक्ट के लिए ही मॉडलिंग करती थी. मॉडल के लिए उसके लंबे बाल करियर की पहचान थे. लेकिन खराब हेयरकट के चलते उसे नुकसान हुआ

Image Credit: my-lord.in

आर्थिक नुकसान का दावा

परिवाद में मॉडल ने दावा किया कि गलत बाल काटने से उसे काम से हाथ धोना पड़ा और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा. दाावे के अनुसार इसके चलते रहन-सहन के साथ टॉप मॉडल बनने का सपना भी टूट गया

Image Credit: my-lord.in

परिवाद पर फैसला

मॉडल के परिवाद पर सुनवाई के बाद आयोग ने 24 सितंबर 2021 को फैसला सुनाते हुए नुकसान के बदले में दो करोड़ मुआवजा देने का आदेश दिया था

Image Credit: my-lord.in

फैसले के खिलाफ अपील

ITC मौर्या ने आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर फैसले को चुनौती दी थी. 8 फरवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने आयोग के दो करोड़ मुआवजे के आदेश को खारिज कर दिया

Image Credit: my-lord.in

फैसले का पुनरीक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने खराब हेयरकट के लिए आयोग के 2 करोड़ के मुआवजे को अत्यधिक असंगत बताते हुए मामले को पुन: आयोग को भेजते हुए नए सिरे से फैसले का पुनरीक्षण करने का आदेश दिया

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफ़ज़ल को क्यों हुई सजा? जाने पूरा मामला

अगली वेब स्टोरी