चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बाद ‘रिटर्निंग ऑफिसर’ (RO) का पद चर्चा में हैं. आइये आपको बताते हैं कि रिटर्निंग ऑफिसर कौन होता है. चुनाव में इनकी जिम्मेदारी क्या होती है?
Source: my-lord.inचुनाव कराने में RO महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. RO के पास उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया की जिम्मेदारी होती है. RO के पास वोट रद्द करने का भी अधिकार होता है.
Source: my-lord.inRO की नियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) करता है. ज्यादातर, एक केंद्र या राज्य स्तर का सरकारी अधिकारी इस पद के योग्य होता है. कई बार गैर सरकारी अफसर को भी ये पद मिलता है.
Source: my-lord.inइलेक्शन कमीशन प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र और प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक RO नियुक्त करता है. ये नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की जाती है.
Source: my-lord.inRO चुनाव के पूर्व योजना से लेकर चुनाव के बाद की रिपोर्टिंग तक, चुनाव प्रक्रिया के सभी चरणों के लिए जिम्मेदार होता है.
Source: my-lord.inRO नामांकन पत्रों की जांच कर कैडिंडेट को चुनाव चिन्ह देता है. वह पोलिंग बूथ से लेकर मतदान कर्मचारियों, मतपेटियों और मतदाता सूचियों की व्यवस्था करता वोटिंग निष्पक्ष रूप से हो.
Source: my-lord.inवोटिंग के बाद, यह RO की जिम्मेदारी होती है कि वह वोटों की गिनती कर परिणाम बताए. RO चुनाव प्रक्रिया की रिकॉर्ड बनाए रखते हैं ताकि परिणामों में विवाद होने पर उसे बताया जा सके.
Source: my-lord.inRO अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के अच्छे तरीके से चुनाव कराने के लिए भी जिम्मेदार है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!