लापरवाही से वाहन चलाना कानूनी अपराध, मिलेगी सजा

My Lord Team

Source: my-lord.in | 07 Feb, 2023

निर्दोष की जान

लोगों को बाइक्स और कार चलाना काफी पसंद होता है लेकिन कई लोग इसे लापरवाही से चलाते हैं, जिसकी कीमत किसी निर्दोष की जान होती है. ऐसे कई हादसे आप रोज सुनते होंगे.

Source: my-lord.in

रैश ड्राइविंग

बढ़ते हादसे को देखते हुए ड्राइविंग कानून में कई बदलाव हुए हैं. ताकि लोगों में कानून का डर हो. रैश ड्राइविंग को लेकर भारतीय दंड सहिंता के तहत कार्यवाही की जाती है.

Source: my-lord.in

IPC की धारा 279

कोई व्यक्ति वाहन को एक सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से चलाता है और इससे किसी मानव जीवन खतरें में आता है तो उसपर धारा 279 के अनुसार मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाही की जाएगी.

Source: my-lord.in

अपराध सिद्ध करें

दोष साबित करने के लिए जरुरी है कि वो व्यक्ति फुटपाथ, गलियां, सड़कें, राजमार्ग इत्यादि पर लापरवाही से वाहन चला रहा था.

Source: my-lord.in

क्या है सजा

इस धारा के तहत दोष साबित होने पर उसे 6 महीने की सजा और एक हज़ार रुपये का जुर्माना भी लग सकता है. ऐसे मामलों में पुलिस बिना वारंट गिरफ्तार कर सकती है.

Source: my-lord.in

भारतीय दडं संहिता 337

अगर किसी व्यक्ति के लापरवाही के कारण किसी अन्य व्यक्ति का जीवन खतरें में आता है तो उसपर इस धारा के तहत कार्यवाही होगी. साथ में 6 महीने की सजा और 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Source: my-lord.in

IPC की धारा 338

IPC की धारा 338 के तहत जो कोई व्यक्ति लापरवाही से किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाता है, तो उसपर मुकदमा होगा और दोषी पाने पर उसे 2 साल की सजा और 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: क्या पत्नी 'पति' के इजाजत के बिना करवा सकती है अबॉर्शन?

अगली वेब स्टोरी