पासपोर्ट रिन्यू करवाना है? जानें आवेदन प्रक्रिया

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 02 Jul, 2023

क्यों जरूरी है पासपोर्ट?

पासपोर्ट वो आधिकारिक दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल फॉरेन ट्रैवल के लिए होता है; देश से बाहर जाते समय इसे साथ लेकर जाना अनिवार्य है

Image Credit: my-lord.in

आजीवन नहीं होती पासपोर्ट की वैधता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में एक पासपोर्ट की वैधता दस साल की होती है; इस अवधि के पूरे होने से पहले या इसके बाद आपको अपना पासपोर्ट रिन्यू करवा लेना चाहिए

Image Credit: my-lord.in

ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यूअल का पहला स्टेप

सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाएं और पंजीकरण करें और अपने घर से सबसे नजदीक जो पासपोर्ट ऑफिस है, उसको चुनें

Image Credit: my-lord.in

क्रिएट करें लॉग-इन आईडी और पासवर्ड

इसके बाद आपको अपनी कुछ निजी जानकारी देनी होगी जिसके बाद आपका लॉग-इन आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा, अब ईमेल पर भेजे गए एक्टिवेशन लिंक पर आपको क्लिक करना होगा

Image Credit: my-lord.in

ये है आपका नेक्स्ट स्टेप

अब 'रीइशू ऑफ पासपोर्ट' के टैब पर, आवेदन पत्र भरें और नीचे दिए गए 'वैलिडेट' के ऑप्शन पर जिससे आपके फॉर्म की एक कॉपी सेव हो जाए; अब फॉर्म को अपलोड करके सबमिट कर दें

Image Credit: my-lord.in

आवेदन हेतु करें पेमेंट

'व्यू सेव्ड एंड सबमिटेड एप्लिकेशन' मेनू में जाकर 'पे एंड शिड्यूल अपॉइन्टमेंट लिंक' पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एसबीआई चालान या फिर नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करें

Image Credit: my-lord.in

आखिरी स्टेप

'प्रिन्ट एप्लिकेशन रिसीट' पर क्लिक करें जिससे आपको रेफ्रेंस नंबर या अपॉइन्टमेंट नंबर मिल जाएगा जिसके बाद आपको निर्धारित दिन पर पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा और प्रोसेस को पूरा करना होगा

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: 'ट्रेन में चोरी के लिए रेलवे नहीं है जिम्मेदार', कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

अगली वेब स्टोरी