दिल्ली की रोहिणी अदालत ने गुरुवार को एक सीरियल किलर रवींद्र कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई. जानते हैं क्या है पूरा मामला
Image Credit: my-lord.inन्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, कुमार ने कथित तौर पर 30 से अधिक नाबालिग बच्चों की हत्या की थी
Image Credit: my-lord.in6 साल की बच्ची के अपहरण, यौन उत्पीड़न और हत्या से संबंधित इस विशेष मामले में सजा का आदेश सुनाया गया. न्यायाधीश ने 20 मई को सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था
Image Credit: my-lord.in6 से 12 साल की उम्र के बच्चों को निशाना बनाकर कुमार ने कथित तौर पर 2008 और 2015 के बीच 30 से अधिक नाबालिग बच्चों की हत्या की थी. आरोपी कुमार को 19 जुलाई 2015 को गिरफ्तार किया गया था
Image Credit: my-lord.inमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुमार 18 साल की उम्र में नौकरी की तलाश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आया था. हालांकि वह सीरियल किलर बन गया. रवींद्र का सबसे छोटा शिकार दो साल का बच्चा था, जबकि 12 साल का बच्चा सबसे बड़ा था
Image Credit: my-lord.inजांच के दौरान, उत्तर प्रदेश के कासगंज के मूल निवासी रवींद्र कुमार ने खुलासा किया था कि वह बच्चों की तलाश में लगभग 40 किमी चलकर गरीब बच्चों को निशाना बनाता था. आरोपी बच्चों का अपहरण करने के लिए उन्हें चॉकलेट का लालच देता था
Image Credit: my-lord.inबेगमपुर पुलिस ने 2015 में रवींद्र कुमार को छह साल की बच्ची के अपहरण, हत्या और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने कई कैमरों की CCTV फुटेज देखने के बाद उसे रोहिणी इलाके के सुखबीर नगर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!