संपत्ति खरीदने से पहले जानें ये बातें Sale deed के बारे में

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 27 Feb, 2023

Agreement of Sale

संपत्ति के विक्रेता से संपत्ति की उचित कीमत तय करने के बाद डील फाइनल करें और Agreement of Sale बनवाए, जिसमें आप संपत्ति के मूल्य का 10% देकर करार करते हैं.

Image Credit: my-lord.in

Sale deed ड्राफ्ट करें

किसी अच्छे वकील से Sale deed ड्राफ्ट कराएं और विक्रेता, क्रेता और दोनों गवाह साइन करें. Sale deed अपने अनुसार बनवाए, ना की किसी ड्राफ्ट की कॉपी करें.

Image Credit: my-lord.in

Sale deed का पंजीकरण

जिला के sub-registrar के पास Sale deed को बनाने के 4 माह के अंदर पंजीकृत करा ले, जिसके बाद आप सम्पति का उपभोग कर सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

पंजीकरण के लिए दस्तावेज़

Sale deed का ड्राफ्ट, सम्पति का नक्शा, फोटो, प्रॉपर्टी क्रेता, विक्रेता व दोनों गवाहों के दस्तावेज़ और स्टैंप ड्यूटी, कन्वेंस फीस व रजिस्ट्रेशन फीस के भुगतान की रिसिप्ट.

Image Credit: my-lord.in

प्रक्रिया जानें

दोनों गवाहों और सारे दस्तावेज लेकर रजिस्ट्रार के पास जाएं. दस्तावेज और स्टाम्प ड्यूटी रिसिप्ट देखने के बाद रजिस्टर संपत्ति का अधिकार क्षेत्र देखता है.

Image Credit: my-lord.in

Certificate of registration

सभी जांच करने के बाद रजिस्ट्रार Certificate of registration जारी करता है. फिर मूल sale deed खरीदार को मिलता है और एक कॉपी रजिस्ट्रार अपने पास रखता है.

Image Credit: my-lord.in

Fee की जानकारी करें

इस प्रक्रिया में Stamp duty, conveyance fee और registration fee देनी होती है. Stamp duty प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होता है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: क्यों है Public servant के आदेश की अवहेलना एक अपराध

अगली वेब स्टोरी