जानिए कानूनी रूप से अपना नाम बदलने का तरीका

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 10 Mar, 2023

शपथ पत्र

कानूनी रूप से अपना नाम बदलने के लिए एक नोटरी से संपर्क करके दस रुपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र (Affidavit) बनवाना होगा.

Image Credit: my-lord.in

शपथ पत्र में क्या लिखें

शपथ पत्र में अपना मौजूदा नाम, नया नाम जो आप रखना चाहता है, अपना वर्तमान पता, नाम बदलने का वैध कारण लिखवा दें और दो गवाहों का हस्ताक्षर भी करवाना होगा.

Image Credit: my-lord.in

समाचार पत्र में प्रकाशन

अपना नाम बदलने की जानकारी और नया नाम, पुराना नाम, जन्म की तारीख और पता देते हुए एक अधिसूचना प्रकाशित करवानी होगी- एक अंग्रेजी और दूसरी राज्य के स्थानीय भाषा वाली अखबार में.

Image Credit: my-lord.in

गजट अधिसूचना

स्टेट प्रकाशन विभाग के नियंत्रक में नाम बदलवाने की एप्लीकेशन देनी होगी. इसके बाद आपका नाम The Gazette of India में तीन महीने बाद बदल जाएगा और एक कॉपी आपके घर डिलीवर कर दी जाएगी.

Image Credit: my-lord.in

राजपत्र प्रकाशन

सरकारी कर्मचारियों के लिए राजपत्र प्रकाशन जरूरी है व दूसरों के लिए वैकल्पिक है पर यदि आपको विभिन्न प्रमाणपत्र में नाम अपडेट करना है, तो राजपत्र की कॉपी मांगी जा सकती है.

Image Credit: my-lord.in

राजपत्र प्रकाशन हेतु दस्तावेज

शपथ पत्र, नाम परिवर्तन विज्ञापन वाला अखबार, आवेदक और दो गवाहों के हस्ताक्षर वाला प्रपत्र, CD में आवेदन की सॉफ्ट-कॉपी, पासपोर्ट size फोटो, ID प्रूफ, शुल्क के साथ अनुरोध पत्र, और प्रमाण पत्र.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: CrPC में क्या हैं Extradition के प्रावधान?

अगली वेब स्टोरी